(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस की बढ़ी ताकत, चंद्रबाबू नायडू के साथ हुआ गठबंधन
इससे पहले नायडू ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से भेंट की.
नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अखिल भारतीय गठबंधन बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी के तहत चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और टीडीपी में गठबंधन होगा. राहुल ने कहा कि देश का भविष्य बचाना है और संस्थाओं को बचाने के लिए साथ काम करेंगे. इससे पहले नायडू ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से भेंट की.
Delhi: Andhra Pradesh Chief Minister, N. Chandrababu Naidu, TDP MPs Jayadev Galla, CM Ramesh and others meet Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/oST28MdNg0
— ANI (@ANI) November 1, 2018
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, हमें देश के लोकतंत्र की रक्षा करनी है. हम एक साथ आ रहे हैं और सभी विपक्षी ताकतें भारत और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक साथ आ जाएंगी. हमारे पास अतीत है लेकिन हम दोनों सहमत हैं कि देश में जो हो रहा है उसे लेकर हम वर्तमान और भविष्य के बारे में बात करेंगे.
टीडीपी सूत्रों ने बताया कि नायडू इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एपरपोर्ट पर संयोग से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मिले और उन्होंने उनके साथ गैर बीजेपी दलों को साथ लाने की जरुरत के बारे में संक्षित चर्चा की. हफ्ते भर के अंदर ही उनकी यह दिल्ली की दूसरी यात्रा है.
पिछले ही हफ्ते नायडू ने कहा था कि राजनीतिक बाध्यता गैर बीजेपी दलों को बीजेपी से मुकाबला करने के वास्ते तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आने को बाध्य करेगी.
देश की 543 सीटों पर क्या है जनता का मूड, जानने के लिए देखें इन जगहों पर ABP News का 'देश का मूड'
आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के बाद इस साल के शुरू में एनडीए से अलग होने वाले पूर्व बीजेपी सहयोगी नायडू ने 27 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, और पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात की थी.
यह भी देखें