Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से जारी है. सभी राजनीतिक दलों ने दांव खेलना शुरू भी कर दिया है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि केजरीवाल को मदद करनी चाहिए. इंडिया गठबंधन में कभी भी स्टेट और लोकल चुनाव को ले कर कोई बात नहीं हुई है. इंडिया गठबंधन सिर्फ नेशनल लेवल के चुनावों के लिए है


वहीं अकेले चुनाव लड़ने को लेकर शरद पवार ने कहा कि आने वाले म्युनिसिपल चुनावों में महाराष्ट्र में हम साथ लड़ेंगे या अकेले लड़ने वाले हैं इस मुद्दे पर 8- 10 दिनों में सभी लोग मीटिंग कर के फैसला करेंगे. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर पवार का कहना है, “मैं RSS की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं करता हूं पर जिस तरह से उनके लोग मेहनत करते है, उनका समर्थन करता हूं.” वहीं मोहन भागवत के बयान पर शरद पवार ने कहा कि, “आरएसएस के लोगो का आज़ादी में क्या योगदान है. RSS ख़ुद का नया इतिहास लिख रहा है. 


'वह पुराना रिश्ता दिखाने की कोशिश कर रहे थे'


इतना ही नहीं उमर अब्दुल्ला के बयान पर शरद पवार ने कहा, “23 साल पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा गठबंधन में थे. यही कारण है कि एनसी और भाजपा के बीच एक विशेष संबंध है. मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला पुराने रिश्ते को दिखाने की कोशिश कर रहे थे.     


'देश की आजादी में सरदार पटेल का अदम योगदान'


यही नहीं देश की आजादी के बारे में बोलते हुए शरद पवार ने कहा, “देश की आजादी में सरदार पटेल ने बहुत प्रभावी कार्य किया, उनका उल्लेख किया जाना चाहिए. यशवंतराव चव्हाण ने राज्य में बहुत मूल्यवान काम किया. पड़ोसी राज्य गुजरात में भी कई महत्वपूर्ण लोग थे. इन लोगों को कभी निर्वासित नहीं किया गया. देश के गृहमंत्री ने कुछ बयान दिये थे, मुझे लगता है कि उन्हें कुछ जानकारी के साथ बात करनी चाहिए. मैं 1958 से राजनीति में हूं. उन्हें शायद यह नहीं पता कि 1978 में राजनीति की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उस समय मैं राज्य का मुख्यमंत्री था.”


यह भी पढ़ें- Sonamarg Tunnel Project: उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ तो जम्मू कश्मीर में आ गया बवाल, जानें किसने कहा क्या