Delhi Exit Poll: दिल्ली की जंग से बाहर नहीं हुए केजरीवाल! 4 Exit Poll दे रहे संकेत
दिल्ली चुनाव को लेकर अबतक 11 एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें से 7 में बीजेपी की सरकार बन रही है. हालांकि चार एग्जिट पोल ऐसे हैं, जो संकेत दे रहे हैं कि केजरीवाल अभी दिल्ली की जंग से बाहर नहीं हुए हैं.

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा के नतीजों से पहले 11 एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं, जिनमें से 7 एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है, जबकि 4 एग्जिट पोल ऐसे हैं जो बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल अभी दिल्ली की जंग से बाहर नहीं हुए हैं और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है.
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. अबतक जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें से Mind Brink, WeePreside और Matrize तो आम आदमी पार्टी को बहुमत दे रहे हैं, जबकि DV रिसर्च में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. इन एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है.
Mind Brink ने आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत दिया है. इसके अलावा WeePreside और Matrize ने भी एग्जिट पोल में AAP को बहुमत दिया है. इसके अलावा DV रिसर्च ने कांटे की टक्कर दिखाते हुए AAP को 34 सीटों तक मिलने का अनुमान जताया है.
किस एग्जिट पोल में केजरीवाल को राहत?
Matrize ने आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें दी हैं, वहीं बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी हैं और कांग्रेस का खाता खुलने का भी अनुमान जताया है. Mind Brink ने AAP को 44 से 49 सीटें जीतकर सरकार बनाने की बात कही है, वहीं बीजेपी को 21 से 25 सीटें दी हैं. अगर WeePreside की बात करें तो इसके एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिल सकती हैं और बीजेपी को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा DV रिसर्च ने AAP को 26 से 34 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल की मानें तो त्रिशंकु विधानसभा भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Delhi Exit Polls: 3 एग्जिट पोल बनवा रहे BJP सरकार, 4 में बढ़त, केजरीवाल के लिए खतरे की घंटी की पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

