Delhi BJP: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं ने पार्टी को सीएम फेस के साथ उतरकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सत्ता पर काबिज AAP को चुनौती देने की वकालत की है. कुछ बीजेपी नेताओं ने तो मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज जैसे कुछ नेताओं को सीएम फेस बनाने का प्रस्ताव भी रखा है. 


दरअसल, 2020 में बीजेपी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने के लिए बिना सीएम फेस के उतरी थी. चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह से हार मिली थी और 70 सीटों वाली दिल्ली में सिर्फ 8 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी. जबकि आप ने 62 सीटें जीती थीं. 


बीजेपी में चर्चा जोरों पर


समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दिल्ली के टॉप बीजेपी लीडर ने बताया, ''इस मामले में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा भी शुरू कर दी है. कुछ नेताओं का ये भी मानना है कि केजरीवाल के खिलाफ सीएम फेस का ऐलान करके बीजेपी को चुनाव में फायदा मिल सकता है. नेताओं ने अपने विचारों को पार्टी आलाकमान को भी भेजा है. ''


लिस्ट में इन नेताओं के नाम


बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया, बीजेपी के तमाम प्रमुख नेताओं मनोज तिवारी, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा या पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता में से किसी को इसके लिए चुना जा सकता है.


दिल्ली बीजेपी नेताओं के एक गुट का मानना है कि पार्टी सीएम फेस का ऐलान करके एकजुटता का संदेश दे सकती है और इससे पार्टी के चुनाव अभियान को भी मजबूती मिलेगी. 


2015 में बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम फेस बनाकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उस चुनाव में भी बीजेपी को हार मिली थी. तब आप ने 67 सीटें जीती थीं. बीजेपी के एक नेता ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव के लिए सीएम फेस को चुनने का फैसला पार्टी नेतृत्व के पास है और वह इस पर बाद में फैसला लेगा. 


उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी का वे प्रमुख चेहरा हैं और पार्टी को विश्वास है कि दिल्ली की जनता लगातार चौथी बार उन्हें सीएम बनाएगी.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में शनिवार को आ सकती है BJP की पहली लिस्ट, पढ़ें संभावित नाम