BJP Candidates in Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तलाश तेज कर दी है. बीजेपी दिल्ली के पर्यवेक्षकों ने सोमवार को जिला स्तर पर सभी 7 सीटों पर संभावित नेताओं के नाम एकत्र किए हैं. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने सभी मौजूदा सांसदों को मैदान में नहीं उतारेगी. यानी बीजेपी दिल्ली में अपने कुछ सांसदों के टिकट काट सकती है.   


समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता के हवाले से बताया कि बीजेपी ने अपने सभी 7 सांसदों के प्रदर्शन का एनालिसिस करने के लिए तीन सर्वे कराए हैं. उन्होंने कहा, चर्चा है कि कम से कम आधे सांसदों का टिकट इस बार कट सकता है. यह भी चर्चा है कि सभी को बदला जा सकता है, हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि ये फैसले केंद्रीय नेतृत्व को लेना होता है. 


बीजेपी ने 2019 में बदले थे दो उम्मीदवार

2019 में बीजेपी ने अपने 5 सांसदों के टिकट बरकरार रखे थे. जबकि गौतम गंभीर और हंसराज हंस को नए उम्मीदवार के तौर पर ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से उतारा था. इन सभी उम्मीदवारों ने बड़े अंदर से जीत हासिल की थी. 2019 में कांग्रेस और आप ने अलग अलग चुनाव लड़े थे. 


दिल्ली बीजेपी के एक अन्य सीनियर नेता ने कहा, हम किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते. लेकिन हम दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन से परेशान नहीं हैं. हम लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतने जा रहे हैं. 


बताया जा रहा है कि प्रदेश से भेजे गए दो नेताओं ने जिला स्तर पर नेताओं के साथ बैठक की है. इन बैठकों में हर सीट से 5-7 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इन्हें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के पास भेजा गया है. इन सीटों पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर के बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.