नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस की राजनीति को चुनौती देकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. कांग्रेस का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि उनके साथ मेरा गठबंधन हो लेकिन उन्होंने ऐसा करने से लगभग मना कर दिया है.


दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, ''हमारे मन में देश को लेकर बहुत ज्यादा चिंता है उसी वजह से हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर लालायित हैं. उन्होंने (कांग्रेस) ने लगभग मना कर दिया है.''





बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए तमाम विपक्षी पार्टियों की कोशिश है कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार को आने से रोका जाए. इसके लिए सभी विपक्षी दल एक बैनर के तले जमा हो रहे हैं और महागठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रहे हैं.


बता दें कि हाल में आए कई चुनावी सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि लोकसभा चुनाव 2019 में केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली और पंजाब में एक भी सीट नहीं मिलेगी. दिल्ली में जहां केजरीवाल के पास फिलहाल 66 विधायक हैं तो वहीं पंजाब में पार्टी के पास 20 विधायक हैं.


दिल्ली विधानसभा में आप जहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी तो वहीं पंजाब में 20 विधायकों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी है. आप पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को पीछे छोड़कर मुख्य विपक्षी दल बना हुआ है. बता दें कि एसएडी के पास मात्र 14 विधायक है.


दिल्ली सरकार Vs एलजी: अधिकारों की लड़ाई में मिली झटके बाद AAP का फिल्मी बयान, कहा- तारीख पर तारीख


केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उठाए सवाल, कहा- SC का फैसला जनतंत्र के खिलाफ