Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इस सवाल पर सस्पेंस बरकरार है. जहां एक ओर देश की राजधानी के सियासी गलियारों में आप के करीब पांच बड़े नेताओं के नाम सीएम कैंडिडेट के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह भी पता चला कि नए सीएम के चुनाव में किन लोगों की भूमिका होगी. 


सूत्रों ने सोमवार (16 सितंबर, 2024) को 'एबीपी न्यूज' को यह जानकारी दी कि आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग शाम को सिविल लाइंस में सीएम आवास पर होगी. ध्यान देने वाली बात है कि इस मीटिंग में जो नाम फाइनल होगा, उसे ही एक दिन बाद यानी कि मंगलवार (17 सितंबर, 2024) को आप की विधायक दल की मीटिंग में रख दिया जाएगा और फिर नाम का ऐलान होगा. 


आप की PAC मेंबर्स के नाम इस प्रकार हैं, जो विधायक दल के नेता को चुनने में भूमिका निभाएंगे: 



  1. अरविंद केजरीवाल 

  2. भगवंत मान

  3. मनीष सिसोदिया

  4. संजय सिंह

  5. संदीप पाठक

  6. गोपाल राय

  7. आतिशी 

  8. एनडी गुप्ता

  9. दुर्गेश पाठक

  10. पंकज गुप्ता 

  11. राघव चड्ढा

  12. इमरान हुसैन

  13. राखी बिडलान


सौरभ भारद्वाज बोले- विधायक दल की...


इस बीच, आप के एक पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुलाकात होगी. दोनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अगले सीएम के नाम पर चर्चा किए जाने की संभावना है, जबकि दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएम का इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी. आप के पास 60 एमएलए हैं. विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी, वही दिल्ली का अगला सीएम बनेगा. दिल्ली में कामकाज नए सीएम के अनुसार ही होगा.


दिल्ली CM के लिए रेस में कौन से नाम आगे?



  • आतिशी

  • सौरभ भारद्वाज

  • राघव चड्ढा

  • गोपाल राय

  • कैलाश गहलोत 

  • सुनीता केजरीवाल


तब तक कुर्सी पर नहीं...: बोले अरविंद केजरीवाल 


दरअसल, आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल से बेल पर रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर, 2024) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे. वह तब तक इस कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें 'ईमानदारी का प्रमाणपत्र' नहीं दे देती. अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को सीएम चुना जाएगा.


यह भी पढ़ेंः हरियाणा में कौन जीतेगा कितनी सीटें? एक्सपर्ट-सर्वे चौंका रहे, सट्टा बाजार का अनुमान भी कर रहा हैरान!