Delhi MCD Election 2022: बिना वोटर आईडी कार्ड के भी कर सकते हैं मतदान, यहां जानिए कैसे, देखिए आईडी प्रूफ की पूरी लिस्ट
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव की प्रक्रिया बस कुछ ही वक्त बाद शुरू होने वाले हैं. यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप यह 11 जरूरी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके भी अपना वोट डाल सकते हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्ड पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सभी राजनीतिक दलों ने 250 वार्ड पर अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इस चुनाव में कुल 1, 349 प्रत्याशी नगर निगम चुनाव के लड़ रहे हैं. बता दे कि 1,349 उम्मीदवारों में से 709 महिला उम्मीदवार हैं. आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.
सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र मिलता है. वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल वोटिंग के दौरान किया जाता है. यदि कोई ऐसी स्थिति है जिसमें आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आप अपना वोट डालना चाहते हैं तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी अपना वोट डाल सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड के अलावा 11 ऐसी सरकारी आईडी होती हैं जिनके जरिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वह कौन सी सरकारी आईडी है जिसके जरिया वोट डाल सकते हैं
1- आधार कार्ड
2- पासपोर्ट
3- ड्राइविंग लाइसेंस
4- पैन कार्ड
5- केंद्रीय राज्य सरकार की नौकरी का आईडी कार्ड
6- बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
7- मनरेगा योजना कार्ड
8- पेंशन डॉक्यूमेंट
9- हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड
10- फोटो लगी हुई मतदाता स्लिप
11- एनपीआर के तहत आरबीआई द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड
भारत के चुनाव आयोग ने मतदान के समय मतदाता पहचान को अनिवार्य कर दिया है. मतदान के समय आपको अपना बताता पहचान पत्र या चुनाव आयोग के द्वारा अनुमनित उपरोक्त बताए गए दस्तावेज प्रमाण दिखा कर आप अपना वोट डाल सकते हैं. लेकिन यदि आपका नाम मतदाता लिस्ट से गायब होता है तो आप वोट नहीं डाल सकते अगर किसी नागरिक को चुनाव आयोग से वोटर स्लिप मिलती है तो यह तय हो जाता है कि उसका नाम वोटर लिस्ट में है. यह पर्ची किसी भी मान्य आईडी के साथ मिलकर वोटर आईडी कार्ड का काम करते हैं वोटर लिस्ट में अपना वोट डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- MCD Election 2022: 60 ड्रोन के साए में होगा MCD इलेक्शन! 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर