नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो तीन साल में कर दिखाया. इस सबके बीच बड़ा सवाल है कि आखिरी दिल्ली की जनता का मूड क्या है?
क्या दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल की सरकार के कामकाज से खुश है. दिल्ली में अभी चुनाव हों तो सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने ओपीनियन पोल किया है.
दिल्ली का मूड: केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा?
सर्वे के मुताबिक दिल्ली की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जता रही है. हालांकि सीटों के मामले में केजरीवाल को नुकसान हुआ है. अभी चुनाव हों तो केजरीवाल 2015 के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहेंगे.
सेंट्रल दिल्ली की जनता का क्या है मूड?
दिल्ली का दिल यानी सेंट्रल दिल्ली की बात करें तो यहां कुल बीस विधानसभा सीटें हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां आम आदमी पार्टी का परचम लहरा रहा है. सेंट्रल दिल्ली बीस सीटों में आम आदमी पार्टी के खाते में 11 सीटें, बीजेपी के खाते में 8 तो कांग्रेस के खाते में महज एक सीट आने का अनुमान है.
बाहरी दिल्ली की जनता का क्या है मूड?
बाहरी दिल्ली की बात करें तो यहां विधानसभा की 30 सीटें हैं. बाहरी दिल्ली की जनता मूड भी सेंट्रल दिल्ली की जनता की तरह नजर आ रहा है. बाहरी दिल्ली की बीस विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 20, बीजेपी के हिस्से 9 सीटें आती नजर आ रही हैं. कांग्रेस के हाथ यहां भी मायूसी ही लगती नजर आ रही है. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिलती दिख रही है.
दिल्ली का मूड: लोकसभा के लिए बीजेपी पहली पसंद, AAP दे रही है कड़ी टक्कर
यमुना पार की 20 सीटों पर क्या है जनता का मूड?
यमुना पार दिल्ली का बेहद महत्वपूर्ण इलाका है, यहां विधानसभा की 20 सीटें हैं. इस इलाके में भी आम आदमी पार्टी को ही बढ़त मिल रही है. आप को 10, बीजेपी को 8 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिल रही है.
विधानसभा चुनाव: किसे मिलेंगे कितने फीसदी वोट?
वोट के मामले में आप को 39.6 फीसदी, बीजेपी को 32.9 फीसदी और कांग्रेस 19.7 फीसदी मिल सकता है. आपको बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आप को 54.3 फीसदी, बीजेपी को 32.3 फीसदी और 9.7 फीसदी वोट मिले थे. आप के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के दोनों के वोटों में इजाफा होगा.
दिल्ली का मूड: MCD के रवैये से नाराजगी, मेयर बदलने के मूड में दिल्ली
विधानसभा चुनाव: किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
ABP न्यूज़ के ओपिनियन पोल के मुताबिक आप को 41, बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह जहां आप को 26 सीटों का बड़ा नुकसान होगा, वहीं बीजेपी को 22 सीटों का बड़ा फायदा होगा. कांग्रस को महज़ 4 सीटों का ही सही, लेकिन पूरा-पूरा फायदा होगा.
दिल्ली में सीएम की पसंद कौन?
दिल्ली में अभी चुनाव हों तो दिल्ली वालों के लिए सीएम की पहली पसंद अरविंद केजरीवाल ही है. दिल्ली की 49% जनता अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जता रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन 14% लोगों की पसंद हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन पर सिर्फ 9% लोगों की पंसद बने हैं.
दिल्ली का मूड: नरेंद्र मोदी हैं पीएम पद की पहली पसंद
कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने यह सर्वे 3 से 12 फरवरी के बीच किया गया है. इस सर्वे में कुल 4170 लोगों की राय ली गई.