दिल्ली का मूड: लोकसभा के लिए बीजेपी पहली पसंद, AAP दे रही है कड़ी टक्कर
Delhi Opinion Poll: दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर अभी वोटिंग हो तो बीजेपी एक बार सभी सीटों पर कब्जा जमाने को तैयार है. लेकिन वोट शेयर की बात करें तो आम आदमी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.
नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था. दिल्ली में अगर अभी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो कौन मारेगा बाजी. क्या दिल्ली में अभी भी मोदी लहर बरकरार है या दिल्ली की जनता ने अपना मूड बदला है? एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों की जनता की नब्ज टटोली.
चांदनी चौक लोकसभा सीट पर किसकी जीत? एबीपी न्यूज़-सी वोटर्स ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो चांदनी चौक सीट पर फिर बीजेपी ही जीतेगी. हालांकि वोट शेयर में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है. बीजेपी को 34%, कांग्रेस को 32% आम आदमी पार्टी को 27% वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. चांदनी चौक से अभी केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. 2014 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से आशुतोष और कांग्रेस की ओर से कपिल सिब्बल ने किस्मत आजमाई थी.
दिल्ली का मूड: केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा?
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल में पूर्वी दिल्ली की जनता ने भी बीजेपी को पहली पसंद बताया है. बीजेपी के हिस्से 42%, कांग्रेस के हिस्से 27% जबकि आप को 22% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अभी बीजेपी के महेश गिरी सांसद हैं. 2014 में महेश गिरी का मुकाबला आम आदमी पार्टी से राजमोहन गांधी और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के साथ था.
नई दिल्ली लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल के मुताबिक नई दिल्ली सीट पर भी बीजेपी का कब्जा बरकरार रहेगा. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41%, कांग्रेस को 23%, आप को 20% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से अभी बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. 2014 में मीनाक्षी लेखी का मुकाबला आप के आशीष खेतान और कांग्रेस के अजय माकन से था. दिल्ली का मूड: अभी चुनाव हुए तो केजरीवाल बनेंगे सीएम लेकिन सीटें होंगी कमउत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में ही रहेगी. बीजेपी 46%, कांग्रेस को 25% और आप को 20% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. अभी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सांसद हैं. 2014 में उनकी भिड़ंत आप के प्रोफेसर आनंद कुमार और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल से था.
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? उत्तर पश्चिम दिल्ली की जनता की पसंद भी बीजेपी ही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 24% और आप को 18% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से अभी बीजेपी के उदित राज सांसद हैं. 2014 में उनका मुकाबला आप की राखी बिड़लान और कांग्रेस की कृष्ण तीरथ से था.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? दक्षिणी दिल्ली को पॉश इलाका माना जाता है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहने की उम्मीद है. लेकिन यहां बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 16% और आप को 35% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. दक्षिणी दिल्ली सीट से अभी बीजेपी के रमेश बिधूड़ी सांसद हैं. 2014 में उन्हें आम आदमी पार्टी से कर्नल देवेंद्र सेहरावत और कांग्रेस से रमेश कुमार ने टक्कर दी थी.
दिल्ली का मूड: MCD के रवैये से नाराजगी, मेयर बदलने के मूड में दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट एक बार बीजेपी के खाते में जाने को तैयार है. लेकिन दक्षिणी दिल्ली की तरह यहां भी आम आदमी पार्टी टक्कर दे सकती है. बीजेपी को 35%, कांग्रेस को 23% और आप को 32% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा सांसद हैं. 2014 में उनकी लड़ाई आप के जरनैल सिंह और कांग्रेस के महाबल मिश्रा से थी.
लोकसभा चुनाव: किसे मिलेंगे कितने फीसदी वोट? लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 40 फीसदी, आप को 25.7 फीसदी और कांग्रेस को 23.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
दिल्ली का मूड: नरेंद्र मोदी हैं पीएम पद की पहली पसंद
प्रधानमंत्री की पहली पसंद कौन? एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली की जनता से प्रधानमंत्री की पसंद पूछी. इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत आगे निकल गए. पीएम मोदी पर दिल्ली की 54% जनता को भरोसा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मात्र 19% जनता की ही पसंद बने हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल 9% लोगों की पसंद हैं.
कैसे हुआ सर्वे? एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने यह सर्वे 3 से 12 फरवरी के बीच किया गया है. इस सर्वे में कुल 4170 लोगों की राय ली गई.