Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान जारी है. इस बार 250 वार्ड के लिए चुनाव हो रहे हैं. पिछले 15 सालों से बीजेपी ने दिल्ली MCD के ऊपर कब्ज़ा किया हुआ है. इस बार भी बीजेपी अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. वही दूसरी ओर AAP और कांग्रेस ने भी जम कर चुनाव प्रचार किया है. 


MCD चुनाव 2022 के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मंच पर उतारे हैं. इस बार दिल्ली में मुक़ाबला त्रिकोणीय है. आम आदमी पार्टी लगातार किसी न किसी विवाद में फस्ती दिख रही है. 2017 के नगर निगम चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने मनोज तिवारी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं कांग्रेस का नेतृत्व अजय माकन कर रहे थे और पार्टी ने कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया था. 


बीजेपी ने 181 पर जीत हासिल की थी. उत्तर में, बीजेपी ने 103 वार्डों में से 64, दक्षिण में 104 में से 70 और पूर्व में 63 में से 47 पर जीत हासिल की और राजधानी के तीन नगर निकायों पर अपनी 10 साल की पकड़ बनाए रखी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप 48 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. जबकि कांग्रेस केवल 30 सीटों के साथ आखिरी स्थान पर रही थी. इसके अलावा 11 सीट अन्य के खाते में गए थे. 


दिल्ली नगर निगम के चुनाव में इस बार नया परिसीमन लागू हुआ है, जिससे वार्डों की संख्या घट गई है. पिछले चुनाव के समय दिल्ली में 272 वार्ड थे लेकिन अब नया परिसीमन लागू होने के बाद इन वार्डों की संख्या 250 रह गई है. जहां पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में था तो वहीं अब यह एक हो गया है जिससे अब एमसीडी में तीन मेयर नहीं एक मेयर ही होगा.