MCD Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दिसंबर में होने वाले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में महिलाओं को तवज्जो देते हुए पार्टी ने कुल 250 सीटों में से 138 पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें कई ऐसी भी सीटें हैं जो जनरल हैं लेकिन वहां पर भी पार्टी ने महिला को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी ने सबसे युवा महिला को भी टिकट दिया है.
138 सीटों पर महिला उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने इस बार नगर निगम चुनाव के लिए महिला प्रत्याशी को ज्यादा टिकट दिया है. आप ने 50% वाला दायरा हटाते हुए महिलाओं को सबसे ज्यादा टिकट दिया है. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस बार आम आदमी पार्टी ने 250 वॉर्डों में से कुल 138 वॉर्ड में महिला उम्मीदवारों को उतारा है. कई वॉर्ड में ऐसी सीट हैं जो महिला के लिए आरक्षित नहीं हैं, उस जगह पर भी आम आदमी पार्टी ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
इंदू ने एमसीडी को कहा महाकरप्ट डिपार्टमेंट
आप ने कालका जी वॉर्ड से जनरल सीट पर इंदु को टिकट दिया है. इंदु ने कहा कि हम तो तैयार हैं. हम मार्च में भी तैयार थे, अब भी तैयार हैं. इंदु ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है, MCD को महाकरप्ट डिपार्टमेंट कहा जाए तो ज्यादा उचित होगा क्योंकि MCD ने पिछले 15 साल सिर्फ यही काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस भी कॉलोनी में चले जाओ सफाई होती नहीं है, ना ही सफाई कर्मचारी आते हैं.
कालकाजी वॉर्ड संख्या 175 से शिवानी चौहान चुनावी मैदान में
वहीं 23 साल की शिवानी चौहान को आम आदमी पार्टी ने कालका जी वॉर्ड संख्या 175 से चुनाव में उतारा है. वह सबसे कम उम्र की पार्षद उम्मीदवार हैं. शिवानी ने अपना ग्रेजुएशन फैशन डिजाइनिंग में किया है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में मुद्दे हैं- सफाई, टूटी सड़कें, पार्क का मेंटनेंस. कालका जी की सोसायटी को काफी चीजों से जूझना पड़ता है. हमें कालका जी के लोगों से रिस्पांस बहुत अच्छा मिल रहा है. शिवानी का कहना है कि लोगों को यही पता है कि साफ सफाई तभी होगी जब MCD में केजरीवाल की सरकार होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 232 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान