Bobby Kinner got Ticket from AAP: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने किन्नर समुदाय से एक ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसा दिल्ली में पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल ने किन्नर समुदाय से उम्मीदवार को टिकट दिया है. आप ने नगर निकाय चुनावों के लिए कमर कस ली है वह किसी भी तरह से नगर निगम की सत्ता पर काबिज होना चाहती है, इसलिए आप ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की सुल्तानपुरी 43 ए वार्ड से ट्रांसजेंडर को टिकट दिया है. वह शनिवार को अपने बहनोई के साथ आम आदमी पार्टी दफ्तर में नामांकन पत्र भरने में लीगल मदद के लिए पहुंची थी.
2017 में थी स्वतंत्र उम्मीदवार
बॉबी किन्नर 2017 के नगर निगम चुनावों में भी स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं. बता दें कि वह अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थी. इसके अलावा वह पार्टी बनने के बाद से ही आप से जुड़ी हुई हैं. बॉबी किन्नर जनकल्याण कामों में भी शामिल रहती हैं. इसलिए वार्ड में समाजिक काम के जरिये छाप छोड़ने वाली बॉबी किन्नर को सर्वे में सबसे ऊपर पाया गया और उन्हें नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.
जनकल्याण कामों में सक्रिय हैं बॉबी किन्नर
बॉबी किन्नर मात्र 38 वर्ष की है. उन्होनें 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की हुई है. वह 15 सालों से 'हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष हैं. बॉबी किन्नर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह जनकल्याण के लिए राजनीति में आई है. उन्होनें आगे कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय में भी बहुत से लोग पढ़े लिखे हैं. इसलिए वह चाहती हैं कि उनके समाज के अन्य लोग भी उनकी तरह राजनीति में आगे आए जिससे उनके समुदय का नाम रोशन हो सके.
भ्रष्टाचार गतिविधियों को रोकने का काम करेंगी बॉबी
बॉबी किन्नर ने नामंकन दाखिल करने के बाद बताया कि उन्होनें राजनीति में इसलिए कदम रखा है क्योंकि वह चाहती उनके इलाके में भ्रष्टाचार के अपराधों को खत्म किया जा सके ऐसा इसलिए क्योंकि उनके इलाके में आम लोगों को छोटे-छोटे काम और दस्तावेज बनवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है.
बॉबी किन्नर के पास है इतनी संपत्ति
सुल्तानपुर माजरा के वार्ड नंबर 43 ए चुनावी मैदान में उतरी बॉबी किन्नर ने राज्य चुनाव आयोग को अपना नामंकन पत्र सौंप दिया है. जिसमें उन्होनें चुनाव आयोग को सौपे हलफनामे में बताया कि उनके पास 10 लाख रुपये के सोने सहित 12.10 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.