MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही है. सभी महिला पुरुष मतदाता अपना वोट दर्ज कराने के लिए लगातार पोलिंग सेंटर पर जा रहे हैं. सभी मतदाताओं के बीच वोट देने का जोश सर चढ़कर बोल रहा है. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर वोट बहुमूल्य है. यह बात 84 साल के एक बुजुर्ग को देखकर बखूबी समझ आता है. यह बुजुर्ग अपना बहुमूल्य वोट दर्ज कराने के लिए मयूर विहार के पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे.
हाथ में फ्रैक्चर फिर भी देने पहुंचे वोट
मयूर विहार के पोलिंग स्टेशन पर 84 साल के बुजुर्ग वाजपेयी के हाथ में पट्टी बंधी हुई थीस उसके बावजूद भी वह मतदान करने पहुंचे. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है लेकिन उन्होंने अपनी उस समस्या को दरकिनार करते हुए वोट करने को अपनी प्राथमिकता बतया. उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारे लिए बेहद जरूरी है इसलिए मैं वोट डालने पहुंचा हूं.
व्हीलचेयर के सहारे प्रवीन ने दिया वोट
दिल्ली के सिविल लाइंस में रहने वाले प्रवीन भी अपनी विकलांगता को दरकिनार करते हुए वोट देने के लिए पहुंचे. वह व्हीलचेयर के सहारे पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और अपना मतदान उन्होंने दर्ज किया. एबीपी न्यूज़ से उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि वोट हमारे लिए बेहद जरूरी है. हमारे समाज के विकास के लिए वोट हमें जरूर देना चाहिए और मैं लोगों से यही अपील करता हूं कि वह जल्द से जल्द पहले वोट करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
पिंक बूथ पर महिलाओं के लिए कई सुविधाएं
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर सभी महिला कर्मचारियों सहित सुविधाओं के साथ एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है. महिलाओं की सुविधा के मद्देनजर रखते हुए स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए एक भोजन कक्ष मतदाताओं के साथ छोटे बच्चों के लिए क्रैच की सुविधा, बच्चों के लिए झूले और सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा एमसीडी चुनाव के लिए पीडब्ल्यूडी/वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए प्रतिक्षा क्षेत्रों की भी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें:- MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में कौन कहां से ठोक रहा ताल, देखें पूरी लिस्ट