Delhi MCD Election 2022: MCD चुनावों की तारीखों का एलान, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे
Delhi MCD Election 2022 Date Announced: गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे.
![Delhi MCD Election 2022: MCD चुनावों की तारीखों का एलान, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे Delhi MCD Election 2022 Date Announced Check MCD Polls Voting Counting Results Schedule..... Delhi MCD Election 2022: MCD चुनावों की तारीखों का एलान, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/69d69133652bc4902e3a2c619e5f13051667555504170130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. दिल्ली नगर निगम के लिए चुनाव की तारीख चार दिसंबर तय की गई है. जबकि मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी. घोषणा आज यानि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने की. चुनाव की तारीख का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है.
गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे. हालांकि, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है.
दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने क्या कहा
दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि 250 वॉर्ड में 2011 के सेंसेंज के अनुसार से 42 सीट को एससी के लिए, वहीं महिलाओं के लिए 21 सीट रिजर्व किया गया है. 104 सीट अलग से महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है. कुल 13665 पोलिंग स्टेशन होंगे. चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा.
विजय देव ने कहा कि चुनाव के दिन2 हजार से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. हर विधानसभा में 68 जनरल ऑब्जर्वर होंगे. सभी जगह वीडियोग्राफी होगी.
MCD चुनाव का पूरा शेड्यूल
-नोटिफिकेशन- 7 नवंबर
-नामांकन की आखिर तारीख- 14 नवंबर
-नाम वापिस लेने की तारीख- 19 नवंबर
-वोटिंग- 4 दिसंबर
-नतीजे- 7 दिसंबर
अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां की जा चुकी हैं रद्द
दूसरी तरफ दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने अधीन आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मजबूरी होने पर ही वह छुट्टी पर जा सकते हैं, लेकिन इस संबंध में आयोग से स्वीकृति लेनी होगी. चुनाव आयोग ने चुनाव के सिलसिले में 68 रिटर्निंग अधिकारी और 250 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा इन अधिकारियों के अधीन और आयोग के कार्यालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)