Delhi MCD Election 2022: ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टियों के बीच हुआ गठबंधन, नगर निकाय की इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया है. दोनों ही पार्टियां दिल्ली के 100 वार्ड पर चुनाव लड़ेंगी.
Delhi MCD Election: असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया है. उन्होनें दावा किया है कि उनका गठबंधन दिल्ली नगर निगम चुनाव की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली नगर निकाय चुनावों की तारीख नजदीक है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी पुरजोर तरीके से आरंभ हो गया है. पहले तो निकाय चुनावों में केवल भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही चुनावी जंग देखने को मिल रही थी लेकिन अब छोटे-छोटे दल भी चुनावी मैदान में शामिल हो कर लड़ाई को और मुश्किल बना रहे हैं.
कितने वार्ड पर लड़ेंगे चुनाव
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी दिल्ली नगर निकाय चुनाव में 100 में से 68 वार्ड पर चुनाव लड़ेगी जबकि आजाद समाज पार्टी 32 वार्ड पर चुनाव लड़ेगी. यह जानकारी दोनों ही पार्टियों के अध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई थी. एआईएमआईएम की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष कलीमुल हाफिज ने कहा कि दोनों पार्टियों के अध्यक्षों ने दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए साथ आए हैं. उन्होनें बीजेपी और आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो पार्टियों ने दिल्ली के मुस्लिम और दलितों को पूरी तरह नकार दिया है. जबकि दिल्ली की कुल जनसंख्या में 15 प्रतिशत मुस्लिम और 16 प्रतिशत दलितों की जनसंख्या रहती है. एआईएमआईएम का एमसीडी चुनाव के जरिए दिल्ली की राजनीति में दाखिल होना बेहद ही दिलचस्प रहेगा क्योंकि अल्पसंख्यक मतदाता दिल्ली के 10 विधानसभा क्षेत्रो के चुनाव परिणामों को प्रभावित करते हैं.
भीकू राम का दावा- जीत दर्ज करेगी आप, भाजपा को सिखाएंगे सबक
आजाद समाज पार्टी के इनचार्ज भीकू राम जैन ने कहा कि यदि दिल्ली के दलित और मुस्लिम एक साथ आ जाए तो कोई भी राजनीतिक दल उनकी उपेक्षा नहीं कर सकता है. बता दें कि दोनों संगठनें के द्वारा गठित हिस्सादारी मोर्चा में लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया भी शामिल है. भीकू राम जैन ने यह भी दावा किया कि दोनो पार्टियों का मोर्चा पूरी ताकत के साथ दिल्ली नगर निकाय चुनाव लड़ेगा और लोगों को धोखा देने वाली पार्टियों को सबक सिखाएगा. गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने 2017 में दिल्ली नगर निगम के 9 वार्ड में चुनाव लड़ा था लेकिन वह एक में भी अपनी जीत भी नहीं दर्ज कर पाए थे.
असदुद्दीन ओवैसी करेंगे चुनाव प्रचार
पार्टा के नेताओ ने बताया कि वह दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके जैसे सीलमपुर, ओखला, मतिया महल, मुस्तफाबाद, बल्लीमारन, बाबरपुर और सदर बजार जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा. जबकि एएसपी दिल्ली के 12 आरक्षित विधानसभा क्षेत्रो जैसे मंगोलपुरी, सुल्तानपुर मजरा, करोल बाग, पटेल नगर, मादिपुर, देओली और अंबेडकरनगर में उम्मीदवारों को उतारने की संभावना है. पार्टी के नेताओ ने यह भी बताया कि असदुद्दीन ओवैसी और वारिस पठान समेत अन्य नेता दिल्ली नगर निगम चुनावों में चुनाव प्रचार की कमान को संभालेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर को कराया जाएगा तो वहीं मतदान की गणना 7 दिसंबर को होगी. दिल्ली के 250 वार्ड में से 42 वार्ड एससी के लिए आरक्षित है.
यह भी पढ़े: Himachal Older Voter: हिमाचल में 112 और 105 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं ने भी डाला वोट, सामने आई तस्वीरें