Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान है. दिल्ली की 250 वार्डों पर मत डाले जाएंगे. सभी सियासी दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया है. दिल्ली नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार 2 दिसंबर को शाम के पांच बजे थम गए थे. दिल्ली में कुल 13,665 बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर मतदान होना है. दिल्ली पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा इंतज़ाम अच्छे से किया गया है. इन सभी बूथों पर  सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ट्राइ साइकिलें भी भेजी जा रही हैं.


कुल 1349 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं


दिल्ली में कुल 250 वार्ड है. नगर निगम चुनाव कुल 1349 प्रत्याशी लड़ रहे हैं. चुनाव की आचार संहिता चार नवंबर को लागू हुई थी. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शनिवार को तमाम अन्य अधिकारियों के साथ पूरी दिल्ली में सभी रेंज के एक-एक बूथ पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.  उन्होंने पुलिस की तैयारियों को लेकर संतुष्टि जाहिर की है. उन्हें ने जनता से अपील भी की सभी लोग मतदान करने जरूर आए. 


पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया


पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था में 84,000 दिल्ली पुलिस, पारा मिलिट्री व होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस बूथों पर किसी तरह के भी हालत संभालने  के लिए बिलकुल तैयार है. वरिष्ठ अधिकारियों की सभी बूथों पर विशेष नजर रहेगी. दिल्ली में सुबह आठ बजे से मतदान शरू होगा जो शाम के 5:30 बजे तक चलेगा. दिल्ली पुलिस के 55 हजार, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी व बीएसएफ की 108 कंपनियां यानी करीब 8,000 जवान और होम गार्ड के 21,000 जवान तैनात किए गए हैं. 250 वार्डों में 1.46 करोड़ से अधिक निवासी नागरिक चुनावों में मतदान करने के पात्र हैं. 


सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे शुरू होंगी. ट्रेनें हर 30 मिनट पर सुबह 6 बजे तक चलेंगी। इसके बाद, मेट्रो ट्रेनें पूरे दिन नियमित रविवार के समय पर चलेंगी.