MCD Polls Live: मनोज तिवारी का दावा- 450 लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काटा गया, बीजेपी वोटर्स के साथ साजिश करने वालों को जेल हो
Delhi MCD Election 2022 Live Updates : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. सभी दिल्ली नगर निगम चुनाव लाइव अपडेट्स के लिए यहां बने रहें.
LIVE
Background
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के लिए आज 250 वार्ड पर मतदान होंगे. चुनाव सरल तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया. पुलिस ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. एमसीडी के 250 वॉर्ड के चुनाव के लिए पुलिस का ध्यान मुख्यत: सांप्रदायिक तनाव की आशंका को रोकने तथा उम्मीदवारों को अवैध तरीकों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने से रोकने पर होगा.
पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और होमगार्ड के लिए रिहर्सल का आयोजन भी किया गया है. उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) सागर सिंह कलसी ने कहा कि कर्मियों को निष्पक्ष आचरण प्रदर्शित करने, उपद्रवियों के खिलाफ सतर्क रहने और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कर्तव्यों को पूरा करने के लिहाज से प्रोत्साहित किया गया. पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) जोन-2 सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है.
एमसीडी चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
जोन-1 में विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पिछले छह-आठ सप्ताह से एमसीडी चुनाव पर पुलिस की नजर है. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को रात में अपने कार्यालय में रहने को कहा गया है. वहीं पुलिस निरीक्षकों को गिरोहों के झगड़ों या सांप्रदायिक रूप ले सकने वाले किसी संघर्ष से संबंधित कोई भी फोन कॉल आने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में तैनात 40,000 पुलिस के जवान
दिल्ली स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि 4 तारीख को दिल्ली में MCD चुनाव होगा, उसके लिए साउथ और वेस्ट क्षेत्र के 7 जिलों में पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है. सभी बूथ का विश्लेषण किया गया है, सभी परिसरों में पुलिस तैनात रहेगी.
भूपेश बघेल ने किया दावा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल से हमे अच्छे संकेत आ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वहां की जनता को कांग्रेस में भरोसा है. गुजरात में लोग भाजपा से नाराज हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. वहां के लोग अपने मुद्दों पर मतदान करेंगे.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का आप पर हमला
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मतदान के बाद आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा,'' मै दिल्ली सीएम की तरह कोई एस्ट्रोलजर नहीं हूं. मैं आपको लिख कर नहीं दे सकता हूं.सच ये है कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने सच में दिल्ली के जनता के लिए काम किया झूठे प्रचार नहीं किए हैं. हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है. प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते.''
मिनाक्षी लेखी ने कहा- ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए
केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार CM, उप-CM और अन्य मंत्री है उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है.
मनोज तिवारी का दावा- 450 लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया
वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कई सारे लोग आ गए जिन्होंने ये शिकायत की कि उनके नाम काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 450 लोगों के नाम डिलीट कर दिए गए हैं. ये चिंतत करने वाली बात है कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया है. यह साजिश है. साजिश रचने वालों की जगह जेल में है. आप पार्टी जहां जहां बीजेपी के वोट हैं वहां वहां नाम कटवा रही है.
मनोज तिवारी का दावा- 450 लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया
वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कई सारे लोग आ गए जिन्होंने ये शिकायत की कि उनके नाम काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 450 लोगों के नाम डिलीट कर दिए गए हैं. ये चिंतत करने वाली बात है कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया है. यह साजिश है. साजिश रचने वालों की जगह जेल में है. आप पार्टी जहां जहां बीजेपी के वोट हैं वहां वहां नाम कटवा रही है.