(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों का नामंकन हुआ आज से प्रारंभ, जानिए कुछ और महत्वपूर्ण बातें...
दिल्ली नगर निकाय ने राजधानी दिल्ली में आज से चुनावों के नामंकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं नामंकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 नंवबर तक जारी रहेगी.
Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निकाय ने राजधानी दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनावों के नामंकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चुनावों की नामंकन प्रक्रिया 14 नवंबर तक जारी रहेगी. नामंकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अगले सोमवार 14 नवंबर तक रहेगा. दिल्ली नगर निगम चुनावों को निष्पक्ष और सही तरीके से करवाने को लेकर निकाय चुनाव आयोग सख्त है. राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक कोई भी रोड शो करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव
राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले 68 रिटर्निंग ऑफिसर और 250 असिस्टेंट ऑफिसरों की नियुक्ति की है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 11 जिलों के जिलाधिकारियों को चुनाव के लिए जिला चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किया है. राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव की तारीख 4 दिसंबर सुनिश्चित की है. जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा निवासी अपना मतदान दाखिल करेंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव 250 निगम वार्ड में होने हैं. चुनाव की मतगणना 7 दिसंबर को की जाएगी.
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर
चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 190 नि:शुल्क चुनाव चिन्ह उनको देने के लिए रखे हैं. सुरक्षा डिपोजिट के रूप में उम्मीदवारों को 5000 रुपये जनरल शिफ्ट के लिए देने होगें तो वहीं 2500 रुपये आरिक्षत सीटों के लिए भुगतान करना होगा. नामंकन के लिए दस्तावेजों का वैरीफिकेशन 16 नवंबर तक किया जाएगा. हालांकि चुनाव से नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है.
जानिए कुछ और महत्वपूर्ण बातें...
- एमसीडी चुनाव के लिए 1 लाख से ज्यादा स्टाफ की तैनाती होगी.
- हर विधानसभा में एक रिटर्निंग ऑफिसर होगा.
- हर सीट पर एक सामान्य पर्यवेक्षक और एक व्यय पर्यवेक्षक होंगे.
- उम्मीदवार अपने नामांकन 68 स्थानों पर कर सकेंगे. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया.
- चुनाव में 250 एआरओ होंगे. 2 हजार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे.
2017 में बीजेपी ने जीती थीं 181 सीटें
आपको बता दें कि साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 में जीत हासिल की थी. आप 48, कांग्रेस 30 और अन्य 13 सीट जीतने में सफल रही थी. वहीं 2012 के नगर निमग चुनाव में बीजेपी ने 138, कांग्रेस ने 77 और अन्य ने 57 सीटें जीती थीं. गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन, एमसीडी के चुनाव सिर्फ 68 विधानसभा सीटों पर होने हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली कैंट और दिल्ली विधानसभा एमसीडी से बाहर हैं, इसलिए इन दोनों सीटों पर नगर निगम के चुनाव नहीं होंगे.