Delhi MCD Exit Polls 2022: एमसीडी के एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का बयान, कहा- पिक्चर अब बदल चुकी है
Delhi MCD Exit Polls 2022: बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने कहा है कि पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों से कई गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Delhi MCD Exit Polls 2022: : दिल्ली एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल के बाद लगातार यह देखा जा रहा है कि कैसे सियासी दाल अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों से खुश नज़र आ रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी राय व्यक्त की है.
बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने कहा है कि पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों से कई गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. पार्टी की स्थिति एग्जिट पोल से काफी अच्छी रहेगी. उन्होंने कहा,"चुनाव के अंतिम परिणाम बिलकुल अलग होने वाले हैं. पहले यह कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी चुनाव में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. मुझे यकीन है कि एग्जिट पोल में जो दावा किया जा रहा है, बीजेपी उससे बेहतर करेगी. नतीजे चाहे जो भी हों. हमारी पार्टी इसे लोगों के जनादेश के रूप में स्वीकार करेगी."
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के मतदान वाले दिन मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के ऊपर आरोप लगाया था कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 मतदाताओं के नाम वोटिंग लिस्ट से हटा दिए गए. ऐसा इसलिए क्यूंकि वे बीजेपी के समर्थक थे. उन्होंने वार्ड में चुनाव रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा," सुभाष मोहल्ला वार्ड में, 450 मतदाताओं के नाम वोटिंग लिस्ट से हटा दिए गए हैं क्योंकि वो बीजेपी का समर्थन करते हैं. यह दिल्ली सरकार की बहुत बड़ी साजिश है. मैं इसके खिलाफ शिकायत करूंगा और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करूंगा."
आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी के नतीजे 7 दिसंबर को आने हैं. बीजेपी पिछले 15 साल से दिल्ली एमसीडी पर राज कर रही है.