Delhi MCD Election Results: दिल्ली के एमसीडी चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. अब तक के नतीजों से एक बात तो साफ है कि इस बार के चुनाव में सिर्फ बीजेपी और आप के बीच ही टक्कर है. कांग्रेस या अन्य राजनीतिक दल कहीं भी फाइट में नहीं हैं. कांग्रेस अभी तक सिर्फ 10 सीटों पर ही लीड में नजर आ रही है. बीजेपी 101 और आप 132 सीटों पर लीड कर रही है. हैरानी की बात को यह है कि एमसीडी चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, नीतीख कुमार की जेडीयू और लालू यादव की आरजेडी नोटा से भी काफी पीछे रह गई है.


चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के मुताबिक, नोटा (NOTA) को अभी तक 0.79 प्रतिशत वोट मिला है. वहीं समाजवादी पार्टी को 0.13 प्रतिशत, AIMIM को 0.53 प्रतिशत, राष्ट्रीय लोक दल को 0.05 प्रतिशत, नीतीश की जेडीयू को 0.13 प्रतिशत वोट मिले हैं. वाकई में लोकल चुनावों में ऐसे आंकड़े चौंकाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में उत्तर प्रदेश के वोटर्स की संख्या काफी अच्छी-खासी है. ऐसे में उनकी लोकप्रियता पर सवाल उठना लाजमी है. 


लालू और नीतीश का भी बुरा हाल!


दूसरी ओर, बिहार की सत्ता पर काबिज लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतिश कुमार (Nitish Kumar) का हाल भी कुछ खास नहीं है. इन दोनों की राजनीतिक पार्टियों को भी नोटा से कम वोट हासिल हुए हैं और इनकी लोकप्रियता पर भी सवाल जरूर उठेंगे. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को भी नोटा से कम मत हासिल हुए हैं. 


आप और बीजेपी का वोट शेयर


एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी 130 सीटों पर आगे चल रही है और बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं बीजेपी 106 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी को अभी तक 39.17 प्रतिशत वोट मिला है. आप को 42.36 प्रतिशत वोट मिला है. कांग्रेस 11.99 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें- सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें