MCD Results 2022 Winners List Live: एमसीडी में केजरीवाल की सत्ता, AAP ने बहुमत के आंकड़ों को पार करते हुए जीती इतनी सीटें
MCD Results 2022 Complete Winners List Live: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए दिख रही थी लेकिन असल नतीजे आज आएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर जीत हासिल हुई है. आप के मुकाबले बीजेपी को 104 सीटें मिलीं, वहं कांग्रेस मजह 9 सीटों पर सिमट गई है. इसके अलावा 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
कांग्रेस की दिल्ली नगर निगम चुनाव में शर्मनाक हार हुई है. पार्टी 250 सीटों में से अबतक मात्र 4 सीटें ही जीत पाई है और 6 पर बढ़त बनाए हुए है.
बीजेपी को दिल्ली एमसीडी चुनाव में जोरदार झटका लगा है. लगातार 15 साल से एमसीडी में राज करने वाली बीजेपी की सत्ता लगभग जानी तय मानी जा रही है. बीजेपी को 250 सीटों में से अबतक 75 वार्डों में जीत मिली है जबकि पार्टी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की 97 सीटों पर जीत हुई है और पार्टी के 40 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी जीत के साथ पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है.
आम आदमी पार्टी ने किन्नर समुदाय से ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर को सुल्तानपुरी-ए बार्ड नंबर 43 से मैदान में उतारा था. सुल्तानपुर माजरा वार्ड से बॉबी किन्नर को जीत मिली है. यह दिल्ली में पहली बार हुआ था जब किसी राजनीतिक दल ने किन्नर समुदाय से उम्मीदवार को टिकट दिया है.
दिल्ली के 250 वार्डों में से 130 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है, 104 सीटों पर बीजेपी तो वहीं 11 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त. 5 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी बीजेपी सांसद हैं. यहां कुल 37 वोर्डों में से आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि बीजेपी मात्र 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट कांग्रेस और एक पर अन्य आगे है.
सभी 250 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 4 सीट पर बीजेपी को जीत मिल गई है. अभी 1 सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. रुझानों में आप को बहुमत मिला है.
गौतमपुरी से BJP की सत्या शर्मा जीत गई हैं.
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक पहली बार आम आदमी पार्टी आगे निकली. आप 113 और 106 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को 9 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा बीजेपी सांसद हैं. यहां की कुल 38 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी और 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना ने कहा पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा
नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी बीजेपी सांसद हैं. यहां की 25 सीटों में से 13 वार्डों में आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि 12 पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है.
पश्चिमी दिल्ली से हंसराज हंस बीजेपी से सांसद हैं. यहां की 43 सीटों में से 22 सीटों पर आप को बढ़त मिली हुई है, जबकि 18 पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे है
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, 107 पर बीजेपी, 95 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 9 सीटों रक कांग्रेस आगे चल रही है.
सीएम अरविंद केजरीवाल के घर फूल लाए गए
दक्षिणी दिल्ली की 37 सीटों में 25 सटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, बीजेपी 11 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, चांदनी चौक बिंदापुर में बीजेपी आगे, बपरौला, नवादा में आम आदमी पार्टी आगे
विजय विहार, वसंत कुंज, शास्त्री पार्क, झिलमिल वार्डों में आम आदमी पार्टी आगे. कृष्णी नगर, जगतपुरी, गीता कॉलोनी और दिलशाद कॉलोनी से बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
250 सीटों में से 125 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. बीजेपी ज्यादा पीछे नहीं, भगवा पार्टी को 119 सीटों पर बढ़त और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
बीजेपी एक बार फिर आगे निकली, लेकिन आप से मिल रही कड़ी टक्कर. बीजेपी 125 तो आम आदमी पार्टी 118 वार्डों में आगे चल रही है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक-तरफा नहीं होता दिखाई दे रहे परिणाम, 124 पर आम आदमी पार्टी आगे तो वहीं बीजेपी को 115 पर बढ़त
अभी तक 246 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी 127 सीटों और बीजेपी 115 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार बीजेपी 66 और आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक बीजेपी 55 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
राजौरी गार्डन, रामनगर, पांडव नगर, पीतमपुरा, मयूर विहार फेज 1 से बीजेपी को बढ़त. वहीं, कोंडली वार्ड से भी बीजेपी आगे चल रही है. गाजीपुर लैंडफिल साइट कोंडली वार्ड में ही आती है.
रुझानों में आम आदमी पार्टी से आगे निकली बीजेपी. बीजेपी 100 और आप 98 सीटों पर आगे
आम आदमी पार्टी 100 और बीजेपी 98 सीटों पर आगे. वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
आम आदमी पार्टी ने 100 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी दूसरे नंबर पर खिसकते हुए 80 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस अभी भी 2 सीटों पर आगे है.
रुझानों में 'आप' 90 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन बीजेपी फासला कम करते हुए 75 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस अभी भी 2 सीटों पर आगे है...
ओखला के 2 वार्ड़ों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. ओखला से अमानतुल्लाह खान 'आप' के विधायक हैं.
40 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त, जबकि 15 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
अशोक विहार, ईसापुर में आप आगे, वहीं बवाना, भजनपुरा, रोहिणी A में बीजेपी को बढ़त
32 सीटों पर आदमी पार्टी सबसे आगे, 12 सीटों पर बीजेपी आगे और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है
शुरुआती रूझानों में पुष्प विहार और श्रीनिवासपुरी से बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं संत नगर, वेलकम कॉलोनी, मौजपुर और पटपड़गंज में आप आगे
21 सीटों पर आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है. बीजेपी 8 सीटों पर आगे, वहीं कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है...
बैकग्राउंड
MCD Results 2022 Complete Winners List Live : दिल्ली नगर निगम के चुनाव के बाद सभी लोगों को नतीजों का इंतजार था जो आज 7 दिसंबर 2022 को खत्म होने वाला है. एमसीडी चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इस बार दिल्ली की जनता ने 50.48 प्रतिशत मतदान किया. 250 वार्डों के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतदान बख्तावरपुर वार्ड के लिए हुआ था. वहीं, साल 2017 में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ जो इस बार के मुकाबले कम है.
पिछली बार के मुकाबले इस बार एमसीडी वार्डों की संख्या कम की गई थी. पिछली बार 272 वार्डों पर चुनाव हुआ था तो वहीं इस बार पिरसिमन के बाद 250 वार्डों पर चुनाव हुआ है. एग्जिट पोल के नतीजों में इस बार आम आदमी पार्टी एमसीडी पर कब्जा करती हुई दिख रही है. पिछले डेढ़ दशक से एमसीडी में काबिज बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे कितने सही और सटीक होते हैं ये आज पता चलेगा.
इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव का सीन पिछले चुनावों से बिल्कुल बदला हुआ है. साल 2012 तक मामला बीजेपी और कांग्रेस के बीच का था लेकिन राजधानी में आप की एंट्री के बाद टक्कर त्रिकोणीय होती चली गई है. इसके साथ ही तीनों एमसीडी के एक हो जाने से भी तस्वीर बदली हुई है.
साल 2012 के चुनाव में एमसीडी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. उस चुनाव में बीजेपी 36.74 फीसदी वोट पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. कांग्रेस 30.54 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थी. साल 2017 के चुनाव में AAP की एंट्री के बाद बीजेपी अपना जनाधार बचाने में कामयाब रही थी, लेकिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को 36.02 प्रतिशत वोट मिले थे. AAP ने कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया. AAP बीजेपी के बाद 26.21 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे नंबर पर आ गई, जबकि कांग्रेस 21.21 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई थी.
ये भी पढ़ें: MCD Elections 2022: जानें नगर निगम में कितने सीटों पर सिमटी कांग्रेस ? एग्जिट पोल के क्या रहे नतीजे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -