Delhi MCD Election दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे अब सामने आ रहे हैं. अभी तक के रुझानों में आप और बीजेपी (AAP vs BJP) में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ हो चुका है. कांग्रेस अभी तक सिर्फ 11 सीटों पर ही बढ़त बना सकी है. दिल्ली एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और यहां हम आपको 7 लोकसभा सीटों के हिसाब से चुनाव के नतीजे बताएंगे.
लोकसभा सीटों के हिसाब से रुझान क्या कहते हैं?
- वेस्ट दिल्ली में कुल 38 वार्ड हैं. यहां 38 सीटों पर मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. वेस्ट दिल्ली में आप 24 सीटों पर और बीजेपी 14 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस यहां एक भी वार्ड में आगे नहीं चल रही है.
- दक्षिणी दिल्ली में कुल 37 वार्ड हैं. यहां पर 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है और बीजेपी को सिर्फ 13 सीटों पर बढ़त है. वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है.
- ईस्ट दिल्ली में एमसीडी के 36 वार्ड हैं. यहां पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी से काफी आगे निकल चुकी है. बीजेपी ने 22 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है और आप सिर्फ 11 सीटों पर आगे चल रही है. ईस्ट दिल्ली में कांग्रेस सिर्फ तीन सीटों पर आगे है.
- उत्तर वेस्ट दिल्ली में एमसीडी के 43 वार्ड हैं. यहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी से काफी आगे चल रही है. आप को 26 सीटों पर बढ़ता है. बीजेपी को यहां 14 सीटों पर बढ़त है और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस यहां एक सीट पर लीड कर रही है.
- नई दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 25 वार्ड हैं. यहां आम आदमी पार्टी बीजेपी से काफी निकल चुकी है. आप 19 सीटों पर आगे है और बीजेपी 6 सीटों पर लीड बनाए हुए है. कांग्रेस यहां एक भी सीट पर लीड में नहीं दिख रही है.
- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के 41 वार्डों में से 19 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है और बीजेपी 16 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस यहां चार सीट पर आगे चल रही है. अन्य भी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- चांदनी चौक सीट में कुल 30 वार्ड हैं. यहां बीजेपी 16 सीटों पर आगे हैं. आप 14 सीटों पर लीड में है. कांग्रेस यहां एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है.
ये भी पढ़ें- सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें