(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Zone-Wise Results 2022 Live: 250 सीटों पर आए नतीजे, 104 सीटों पर बीजेपी और 134 सीटों पर AAP की जीत, कांग्रेस पार्टी को मिले 9 सीट
Delhi MCD Zone-Wise Results 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे बस कुछ ही देर में आ रहे हैं. हम आपको दिल्ली के सातो लोकसभा सीटों के वार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.
LIVE
Background
Delhi MCD Zone-Wise Results 2022 Live: दिल्ली नगर निगम के नतीजे आज (7 दिसंबर) को कुछ ही देर में आने वाले हैं. दिल्ली में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. कई एक्जिट पोल्स के मुताबिक यह सामने आ चुका है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में मुख्य लड़ाई है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज आ जाएगा. दिल्ली के कुल 250 वार्डों को 7 अलग अलग लोकसभा सीटों में बांटा गया है. नीचे सातो लोकसभा सीटों में कितने वार्ड हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
कौन सी लोकसभा क्षेत्र में कितनी सीटें
पश्चिमी दिल्ली में कुल 38 सीटें है. क्या है इन सीटों पर तीनों प्रमुख पार्टियों का हाल. इसके अलावा दक्षिण दिल्ली के 37 सीटों पर हाल जानिए. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 36 नगर निगम की सीटें हैं.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 43 सीटें नगर निगम की आती हैं. इन सीटों पर इन तीनों पार्टियोंं का क्या है. कुछ ही देर में इसका पता चल जाएगा. इसके अलावा नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 25 सीटें नगर निगम की हैं. बात अगर उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की करें तो इसमें कुल 41सीटें नगर निगम की आती हैं. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कुल 30 नगर निगम की सीटें आती हैं.
बीजेपी की राह मुश्किल
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती है. दिल्ली के 250 वार्ड पर कौन कहां से बाजी मारेगा इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी. पता चल जाएगा कि एग्जिट पोल के नतीजे असल नतीजों से कितना मैच करते हैं. अगर एग्जिट पोल के नतीजे और चुनाव आयोग के नतीजे एक जैसे रहे तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत हो सकती है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी और कांग्रेस को भारी नुतसान होगा.
MCD Results 2022: नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत
चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम के 241 सीटों पर नतीजे जारी कर दी है. नतीजों में आम आदमी पार्टी को साफ बहुमत मिल चुका है. घोषित नतीजे में आप को कुल 129 सीटों पर जीत दर्ज किया है. वहीं बीजेपी ने 101 सीटों पर जीत दर्ज किया है. कांग्रेस पार्टी ने केवल 8 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है.
MCD Results 2022: अब तक 235 सीटों पर नतीजे घोषित
चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम के 235 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 125 सीटों पर जीत दर्ज किया है. कांग्रेस पार्टी ने मात्र 7 सीटों पर ही जीत हासिल किया.
MCD Results 2022: अब तक 229 नगर निगम के सीटों पर नतीजे घोषित
चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम के 229 सीटों पर नतीजे जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी को 97 सीटें मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी को 122 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी को मात्र 7 सीटों पर जीत मिली है.
MCD Results 2022: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के क्षेत्र का क्या रहा हाल
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता के क्षेत्र पटेल नगर से बीजेपी की करारी हार हुई है. बीजेपी पटेल नगर की तीनों सीट हार गई है.
MCD Results 2022: अब तक 180 सीटों पर घोषित हुए नतीजे
दिल्ली नगर निगम के 180 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को 78 सीटों पर जीत मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी को 96 सीटें पर जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी को केवल 5 सीटों पर जीत मिली है.