नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की गठबंधन को पार्टी के अंदर संग्राम मचा हुआ है. एक तरफ जहां दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित गठबंधन से साफ इंकार कर रही है तो दूसरी ओर दिल्ली प्रभारी पीसी चाको का एक ऑडियो वायरल हो रहा है.
गठबंधन को लेकर शीला दीक्षित ने कहा, ''मैं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष हूं. आप के साथ गठबंधन को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर कुछ ऐसा हो रहा है तो वह ठीक नहीं है. शीर्ष नेतृत्व ने जब साफ कर दिया है कि आप के साथ गठबंधन नहीं होगा तो कहां से यह बात उठ रही मुझे नहीं मालूम.''
बता दें कि वायरल हुए ऑडियो क्लिप में पीसी चाको की आवाज बताई जा रही है. ऑडियो में कहा जा रहा है, ''मैं पीसी चाको दिल्ली कांग्रेस का प्रभारी बोल रहा हूं. बीजेपी हराने के लिए कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहिए? हां के लिए एक दबाएं, ना के लिए दो दबाएं.''
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि कांग्रेस दिल्ली में सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के साथ मुलाकात की थी, इसके बाद गठबंधन ना करने का फैसला लिया गया था.
वहीं दूसरी ओर अभी भी अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वह न सिर्फ दिल्ली बल्कि हरियाणा और पंजाब में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं.
दिल्ली किसी व्यक्ति या पार्टी की संपत्ति नहीं, जनता पूर्ण राज्य पर फैसला करेगी- अरविंद केजरीवाल
बिहार: महागठबंधन की बैठक बेनतीजा, तेजस्वी बोले- सीट बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं