Amit Shah on Delhi Police: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज पुलिस लाइन में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जमकर दिल्ली पुलिस की तारीफ की. अमित शाह ने कहा कि कोविड 19 महामारी (Coronavirus) के दौरान दिल्ली पुलिस ने असाधारण काम किया. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने राज्य में कई आतंकी घटनाओं को भी नाकाम किया.





दिल्ली पुलिस ने कई आतंकी घटनाओं को विफल किया- अमित शाह


अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली पुलिस ने ना केवल कोविड महामारी के दौरान एक असाधारण काम किया जो देश भर के पुलिस जवानों के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि इस अवधि के दौरान कई आतंकी घटनाओं को भी विफल किया है.'' उन्होंने कहा, ''दिल्ली पुलिस को अगले 5 साल और साथ ही अगले 25 सालों के लिए सुपरिभाषित लक्ष्यों के साथ एक रोडमैप तैयार करना चाहिए.''





दंगों की निष्पक्ष और सख्ती से जांच करने के लिए बधाई देता हूं- अमित शाह


अमित शाह ने आगे कहा, ''मैं दिल्ली पुलिस को COVID महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान निभाई गई भूमिका के लिए बधाई देता हूं, विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्ती से जांच करने के लिए बधाई देता हूं.''


यह भी पढ़ें-


‘अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना’... Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर बड़ा निशाना


Punjab Election: 700 साल पुराने संत के हाथ पंजाब में सत्ता की चाभी? जाने कैसे बदल रहे हैं समीकरण