नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कोई भी किरदार अदा कर पाने में नाकाम होगी. एबीपी न्यूज़- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक न दिल्ली, न पंजाब, दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की बड़ी दुर्गति होने वाली है. दोनों राज्यों में पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाएगी.
दोनों ही जगह पार्टी को वोट शेयर में भारी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. दिल्ली में तो उसका वोट शेयर कांग्रेस से भी कम है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 25.6 प्रतिशत है जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 27.6 प्रतिशत है. दिल्ली में 2014 में आम आदमी पार्टी की वोट शेयर 32.90 रहा था. इस बार भी दिल्ली में बीजेपी का सर्वाधिक 42.9 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है. दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करती हुई दिख रही है.
दिल्ली के बाद बात पंजाब की करें तो वहां भी पार्टी के लिए निराश करने वाली स्थिति दिखाई पड़ती है. सर्वे के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 16.9 प्रतिशत है जबकि पिछली बार पार्टी ने 4 सीटों पर कब्जा किया था और वोट शेयर 24.40 प्रतिशत रहा था. इस बार पंजाब में कांग्रेस शानदार स्थिति में दिख रही है. उसको 44 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान दिखाई दे रहा है. वहीं बीजेपी का वोट शेयर राज्य में 34.7 प्रतिशत है जो पिछली बार 8.70 प्रतिशत से कई ज्यादा है.
इस बार पंजाब की 13 लोगसभा सीटों में से 12 सीटों पर यूपीए कब्जा करती हुई दिख रही है जबकि एक सीट एनडीए के हिस्से में जा रही है. यहां भी आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है. सर्वे से साफ पता चल रहा है कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही जगह आम आदमी पार्टी जमीन खोती हुई दिख रही है.