किसको मिलेंगी कितनी सीटें?
यूपी में अगर आज चुनाव हुए तो एबीपी न्यूज़- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 41 फीसदी, महागठबंधन को 43 फीसदी और यूपीए को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी नीत एनडीए को 29 सीटें, मायावती-अखिलेश और अजित के महागठबंधन को सबसे ज्यादा 47 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को मात्र 4 सीटें मिलने के आसार हैं. इस सर्वे से साफ संकेत है कि एनडीए को साल 2014 के मुकाबले इस बार 44 सीटों का नुकसान हो रहा है.
पिछले सर्वे के मुकाबले किसको कितना फायदा कितना नुकसान?
24 जनवरी को किए गए सर्वे में एनडीए को 25 सीटें (बीजेपी 24 +अपना दल 1) , वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन को 51 सीटें और यूपीए को 4 सीटें मिलने का अनुमान था. यानी इस सर्वे में एनडीए को 4 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. वहीं, महागठंबधन को 4 सीटों का नुकसान हुआ है. यूपीए को पिछले सर्वे के मुकाबले ना फायदा हो रहा है नुकसान. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 73, समाजवादी पार्टी को 5 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं.
कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया है. ये सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया है. इस सर्वे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई.
कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा?
गौरतलब है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन किया है. महागठबंधन में 38 सीटों पर बसपा, 37 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी. जबकि महागठबंधन ने दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे
Lok Sabha Election 2019: जानिए- सातों चरण के नामांकन से लेकर वोटिंग तक की सारी जरूरी जानकारी
Lok Sabha Election 2019: जानिए- चुनाव के एलान के साथ ही कैसे सरकार के हाथ बंध गए हैं
IN DETAIL: लोकसभा चुनाव 2019: जानिए आपके यहां कब है मतदान, कितने चरणों में है
वीडियो देखें-