9 सीटें एनडीए को- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, अगर झारखंड में आज चुनाव होते हैं तो यहां 14 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर एनडीए अपना कब्जा जमाएगी. ये सीटें खूंटी, गिरीडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, चतरा,कोडरमा और पलामू हैं.
5 सीटें यूपीए को- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, यहां 14 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर यूपीए अपना कब्जा जमाएगी. ये सीटें हजारीबाग, गोड्डा, राजमहल, सिंहभूम और लोहरदगा हैं.
सर्वे: बंगाल में मोदी पर भारी ममता, 31 सीटों पर TMC तो सिर्फ 8 सीटों पर कब्जा जमाएगी BJP
बता दें कि झारखंड में अभी बीजेपी की ही सरकार है और रघुवर दास मुख्यमंत्री हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहां की 14 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 13 और जेएएम को एक सीट मिली थी.
कहां कब है चुनाव?
बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होगी.
सर्वे: ओडिशा में बीजेपी को मिलेगी बंपर जीत, जानें किसको कितनी सीटें मिलेंगी
पहला चरण, 29 अप्रैल- चतरा, लोहारडगा, पलामू
दूसरा चरण, 6 मई- कोडरमा, रांची, खूंती, हजारीबाग.
तीसरा चरण, 12 मई- गिरिध, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम
चौथा चरण, 19 मई- राजमहल, दुमका, गोड्डा
यह भी पढ़ें-
PNB घोटाला: नीरव मोदी केस में ED ने मुख्य जांच अधिकारी सत्यव्रत कुमार को हटाए जाने का खंडन किया
पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2019: ये हैं बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशी, यहां जानें कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव
बिहार: NDA ने 39 तो महागठबंधन ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की, एक क्लिक में पढ़ें सभी के नाम और क्षेत्र
वीडियो देखें