सर्वे: ओडिशा में बीजेपी को मिलेगी बंपर जीत, जानें किसको कितनी सीटें मिलेंगी
यहां 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 13 और बीजेडी को सिर्फ सात सीटें मिलती दिख रही हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेडी को 19 और बीजेपी को दो सीटें मिली थीं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के बाद ओडिशा की हर लोकसभा सीट का सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक इस बार ओडिशा में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. यहां 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 13 और बीजेडी को सिर्फ सात सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि ये सर्वे भरोसेमंद इसलिए है, क्योंकि इससे पहले हमने पत्रकारों के जो भी पोल किये हैं वो नतीजों के करीब रहे हैं. जानें किसको कहां और कितनी सीटें मिलीं.
13 सीटें बीजेपी को- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, अगर ओडिशा में आज चुनाव होते हैं तो यहां 21 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा जमाएगी. ये सीटें पुरी, केंद्रपारा, कटक, भुवनेश्वर, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, भद्रक, ढेंकनाल, बोलानगीर, कालाहांडी, अस्का और कोरापुत हैं.
सर्वे: झारखंड में एनडीए को 9 और यूपीए को मिल सकती हैं 5 सीटें
7 सीटें बीजेडी, 1 कांग्रेस को- सर्वे
बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. ओडिशा में चार चरणों में वोटिंग होगी.
पहला चरण, 11 अप्रैल- कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का तीसरा चरण, 23 अप्रैल- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर चौथा चरण, 29 अप्रैल- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर. केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
यह भी पढ़ें-
PNB घोटाला: नीरव मोदी केस में ED ने मुख्य जांच अधिकारी सत्यव्रत कुमार को हटाए जाने का खंडन किया
पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी
वीडियो देखें