नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए नीलसन के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल का सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ रही है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 31 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है. बता दें कि इस सर्वे के लिए 10 हजार 612 लोगों से बात की गई है, नीलसन ने ये सर्वे 15 से 22 मार्च तक राज्य की सभी सीटों पर किया है. जानें किसको कहां और कितनी सीटें मिलीं.
31 सीटें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, अगर पश्चिम बंगाल में आज चुनाव होते हैं तो यहां 42 लोकसभा सीटों में से 31 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस कब्जा जमाएगी. ये सीटें कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, राणाघाट, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, तमलुक, कंथी, घाटल, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, बोलपुर हैं.
सर्वे: ओडिशा में बीजेपी को मिलेगी बंपर जीत, जानें किसको कितनी सीटें मिलेंगी
सर्वे के मुताबिक, टीएमसी की राजधानी कोलकाता में आने वाली सभी सात लोकसभा सीटों पर भी कब्जा जमाएगी. ये सीटें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, हावड़ा, उलुबेरिया, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, दम दम हैं. राज्य के बड़े शहरों की बात करें तो टीएमसी सिर्फ मालदा उत्तर में जीत सकती है.
सर्वे के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी टीएमसी का ही दबदबा देखने को मिल रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सभी चार सीटें झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और बीरभूम टीएमसी के खाते में जाएंगी.
सर्वे: झारखंड में एनडीए को 9 और यूपीए को मिल सकती हैं 5 सीटें
8 सीटें बीजेपी, 3 सीटें कांग्रेस को- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर जीतती दिख रही है. ये सीटें अलीपुरद्वार, रायगंज, बलुरघाट, कृष्णानगर, बनगांव, बैरकपुर, दार्जिलिंग और आसनसोल हैं. इसके अलावा बची 3 सीटें कांग्रेस जीत सकती है. ये सीटें जंगीपुर, मालदा दक्षिण और बहरामपुर हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी टीएमसी की ही सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहां की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 34, कांग्रेस को चार और बीजेपी-सीपीएम को दो-दो सीटें मिली थीं. यानी इस बार टीएमसी को 3, कांंग्रेस को एक सीट का नुकसान हो सकता है. वहीं बीजेपी को 6 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है.
कहां कब है चुनाव?
बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी.
पहला चरण, 11 अप्रैल- कूचबिहार, अलीपुरद्वार
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, रायगंज
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद
चौथा चरण, 29 अप्रैल- बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पांचवां चरण, 6 मई- बाणगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़
छठा चरण, 12 मई- तामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाँकुरा, बिष्णुपुर
सातवां चरण, 19 मई- दमदम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
यह भी पढ़ें-
PNB घोटाला: नीरव मोदी केस में ED ने मुख्य जांच अधिकारी सत्यव्रत कुमार को हटाए जाने का खंडन किया
पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी
वीडियो देखें