नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के बाद राजस्थान की हर लोकसभा सीट का सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक इस बार राजस्थान में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. यहां 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 19 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि ये सर्वे भरोसेमंद इसलिए है, क्योंकि इससे पहले हमने पत्रकारों के जो भी पोल किये हैं वो नतीजों के करीब रहे हैं. जानें किसको कहां और कितनी सीटें मिलीं.
19 सीटें बीजेपी को- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, अगर राजस्थान में आज चुनाव होते हैं तो यहां 25 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा जमाएगी. ये सीटें जयपुर ग्रामीण, जयपुर, झालावाड़, बीकानेर, पाली, गंगानगर, चुरू, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, अजमेर, नागौर, जालौर,उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और कोटा हैं.
6 सीटें कांग्रेस को- सर्वे
बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग होगी.
पहला चरण, 29 अप्रैल- 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 29 अप्रैल को मतदान होगा. सूबे में पहले चरण की अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी होगी.
दूसरा चरण, 6 मई- अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी. इस चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में छह मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें-
तेज प्रताप की खुली धमकी, नहीं मिली दो सीटें तो अपना मोर्चा बनाकर 20 सीटों पर उतारूंगा अपने उम्मीदवार
वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे उम्मीदवार, अमित शाह ने की घोषणा
गिरिराज के बिगड़े बोल- कन्हैया-तनवीर को कहा नाग और सांप, बोले- कुचल दिया जाएगा फन
राबड़ी देवी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बिहार आने से पहले 2014-2015 के भाषण वाला वीडियो देख लीजिएगा
वीडियो देखें-