नई दिल्ली: सियासी महाभारत में चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने देश की नब्ज टटोलने के लिए हर राज्य के हर लोकसभा सीट पर स्थानीय पत्रकारों के जरिए सर्वे किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 120 पत्रकारों के बीच का सर्वे आप यहां जानें. अब इस कड़ी में पंजाब और हरियाणा की हर लोकसभा सीट का हाल स्थानीय पत्रकारों के जरिए बता रहे हैं. इस सर्वे के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी तो पंजाब में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने ये सर्वे स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के बाद तैयार किया है. ये सर्वे भरोसेमंद इसलिए है, क्योंकि इससे पहले हमने पत्रकारों के जो भी पोल किये हैं वो नतीजों के करीब रहे हैं. जानें किसको कहां और कितनी सीटें मिलीं.

हरियाणा-

8 सीटें बीजेपी को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, अगर हरियाणा में आज चुनाव होते हैं तो यहां की दस सीटों में से बीजेपी को 8 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. ये सीटें कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल,सोनीपत, भिवानी, गुड़गांव और फरीदाबाद है.

सर्वे: हिमाचल-उत्तराखंड में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी बीजेपी, J&K में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 3 सीटें

दो सीटें कांग्रेस को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, अगर हरियाणा में आज चुनाव होते हैं तो यहां की दस सीटों में से कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिल सकती हैं. ये सीटें अंबाला और रोहतक हैं. बता दें कि हरिय़ाणा में अभी बीजेपी की सरकार है और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने सात, कांग्रेस ने एक और आईएनएलडी ने दो सीटें जीती थीं.



पंजाब-

9 सीटें कांग्रेस को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस बाजी मारती नज़र आ रही है. अगर यहां आज चुनाव होते हैं तो यहां की 13 सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 9 सीटें मिल सकती हैं. ये सीटें जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, फरीदकोट, फतेहपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, बठिंडा और होशियारपुर हैं.

2 सीटें अकाली दल, 2 अन्य को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, अगर पंजाब में आज चुनाव होते हैं तो यहां की 13 सीटों में से बीजेपी को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है. यहां दो सीटें अकाली दल और दो सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही है. जिन सीटों पर अकाली दल को जीत मिल रही हैं वो फिरोजपुर और खड्रर साहिब हैं. वहीं अन्य पटियाला और आप संगरूर की सीट जीतती नज़र आ रही है.

बता दें कि पंजाब में अभी कांग्रेस की सरकार है और कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी ने 4, अकाली दल ने 4, कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने दो सीटें जीती थी.



हरियाणा में 12 मई, पंजाब में 19 मई को होगी वोटिंग

हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं और इसके लिए एक चरण में चुनाव होगा. मतदान छठे चरण यानी 12 मई 2019 को सभी 10 लोकसभा सीटों पर होगा. वहीं, पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और इसके लिए भी एक चरण में ही चुनाव होगा. मतदान सातवें और आखिरी चरण में यानी 19 मई को होगा.  बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

सर्वे: सत्ता के बावजूद MP में कांग्रेस के ‘हाथ’ सिर्फ 5 सीटें, 24 सीटों पर खिलेगा कमल

सर्वे: छत्तीसगढ़ में 8 सीटों के साथ कांग्रेस का बोलबाला, सिर्फ 3 सीटों पर सिमट जाएगी BJP

28 मार्च को कांग्रेस का 'हाथ' थामेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे

Trailer: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? कई गंभीर सवाल उठाती है फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स'

वीडियो देखें-