नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के बाद हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की हर लोकसभा सीट का सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी हिमाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी सबसे ज्यादा 3 सीटें जीतती दिख रही है. बता दें कि ये सर्वे भरोसेमंद इसलिए है, क्योंकि इससे पहले हमने पत्रकारों के जो भी पोल किये हैं वो नतीजों के करीब रहे हैं. जानें किसको कहां और कितनी सीटें मिलीं.


हिमाचल प्रदेश-

सभी 4 सीटें बीजेपी को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, अगर हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो यहां की सभी 4 सीटों पर बीजेपी कब्जा जमाएगी. ये सीटें मंडी, कांगड़ा, राजधानी शिमला और हमीरपुर हैं.  बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है और जयराम ठाकुर  मुख्यमंत्री हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहां की सभी चार सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं.



उत्तराखंड-

4 सीटें बीजेपी को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में भी बीजेपी ही बाजी मारती नज़र आ रही है. अगर यहां आज चुनाव होते हैं तो यहां की 5 सीटों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा 4 सीटें मिल सकती हैं. ये सीटें गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा हैं.

1 सीटें कांग्रेस को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, अगर उत्तराखंड में आज चुनाव होते हैं तो यहां कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है. ये सीट टिहरी गढ़वाल है. बता दें कि उत्तराखंड में अभी बीजेपी की सरकार है और त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में यहां की सभी पांच सीटें बीजेपी ने जीती थी. यानि इस बार बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है.



जम्मू-कश्मीर-

3 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, अगर जम्मू-कश्मीर में आज चुनाव होते हैं तो यहां की 6 सीटों में से सबसे ज्यादा तीन नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल सकती हैं. ये सीटें श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला हैं.

2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस को- सर्वे

सर्वे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सिर्फ दो सीटें ही जीतती नज़र आ रही है. ये सीटें जम्मू और उधमपुर हैं. वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकती है. ये सीट लद्दाख है.



कहां कब है चुनाव?

बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर एक चरण में  11 अप्रैल को चुनाव होगा. वहीं, हिमाचल में 4 लोकसभा सीटों के लिए सातवें और आखिरी चरण में यानी 19 मई को चुनाव होगा.

जम्मू-कश्मीर में  6 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू, दूसरा चरणः 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर, तीसरा चरणः 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला), चौथा चरणः 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला), पांचवां चरणः 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा), लद्दाख.

यह भी पढ़ें-

सर्वे: हरियाणा में बीजेपी तो पंजाब में कांग्रेस मारेगी बाजी, जानें कहां किसकों कितनी सीटें मिल रही हैं?

सर्वे: सत्ता के बावजूद MP में कांग्रेस के ‘हाथ’ सिर्फ 5 सीटें, 24 सीटों पर खिलेगा कमल

सर्वे: छत्तीसगढ़ में 8 सीटों के साथ कांग्रेस का बोलबाला, सिर्फ 3 सीटों पर सिमट जाएगी BJP

28 मार्च को कांग्रेस का 'हाथ' थामेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे

वीडियो देखें-