सर्वे: सत्ता के बावजूद MP में कांग्रेस के ‘हाथ’ सिर्फ 5 सीटें, 24 सीटों पर खिलेगा कमल
बीजेपी को इस बार तीन सीटों का नुकसान और कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा मिल रहा है. साल 2014 में यहां बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने मात्र दो सीटें जीती थी.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए मध्य प्रदेश में सर्वे किया है. एबीपी न्यूज के लिए हर लोकसभा सीट पर स्थानीय पत्रकारों ने वहां का मूड बताया है. सर्वे के मुताबिक अगर मध्य प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी 24 और कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
यानी बीजेपी को इस बार तीन सीटों का नुकसान और कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा मिल रहा है. साल 2014 में यहां बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने मात्र दो सीटें जीती थी. तब कांग्रेस ने सिर्फ गुना और छिंदवाड़ा की सीट जीती थी.
सर्वे: छत्तीसगढ़ में 8 सीटों के साथ कांग्रेस का बोलबाला, सिर्फ 3 सीटों पर सिमट जाएगी BJP
सर्वे के मुताबिक, इन सीटों पर बीजेपी जीत सकती है-
सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी राज्य की 29 सीटों में से 24 सीटें जीतती नज़र आ रही है. ये 24 सीटें विदिशा, इंदौर, भोपाल, मुरैना, जबलपुर, खंडवा, राजगढ़, सतना, सीधी, रीवा, मंडला, बालाघाट, दामोह, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगौन, भिंड, सागर, खजुराई, शडहोल, देवास,मंदसौर, और बैतूल हैं.
सर्वे के मुताबिक, इन सीटों पर कांग्रेस जीत सकती है-
सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस राज्य की 29 सीटों में से सिर्फ 5 सीटें जीतती नज़र आ रही है. ये पांच सीटें छिंदवाड़ा, ग्वालियर, गुना, धार और दामोह हैं.
बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे जिसके तहत 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चुनाव होने जा रहा है. इसमें पहले चरण में 6 सीट, दूसरे में 7 सीट और बाकी दोनों चरणों में 8-8 सीटों पर चुनाव होंगे. नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.
यह भी पढ़ें-
क्या है राहुल गांधी का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा, जानिए योजना का पूरा हिसाब किताब
कांग्रेस को No कहने के बाद क्या अब बीजेपी में शामिल होंगी सपना चौधरी? मनोज तिवारी से मिलीं प्रियंका गांधी बोलीं- बीजेपी नेता टीशर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, असल मुद्दों पर नहीं है ध्यान कांग्रेस कल जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र, MIG और राइट टू हेल्थ जैसा वादा कर सकती पार्टी वीडियो देखें-