ABP News-C Voter Survey: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनावी रैलियों और प्रचार का दौर शुरू हो चुका है. देश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी एक बार फिर अपने सबसे कद्दावर नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाकर चुनाव मैदान में उतर रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था. मोदी लहर की वजह से ही बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. लेकिन इस बार माहौल बहल गया है. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश की है.


एबीपी न्यूज-सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उन राज्यों में लग रहा है जहां 2014 के चुनाव में उसने क्लीन स्वीप (राज्य की सारी सीटें जीती थी) किया था. इन राज्यों में नरेंद्र मोदी का गढ़ कहा जाने वाला गुजरात (26 सीटें) और राजस्थान (25 सीटें) शामिल है.  2014 में बीजेपी ने इन राज्यों की सभी 51 सीटों पर कब्जा किया था.


बता दें कि इस बार राजस्थान की 25 सीटों में से एनडीए के खाते में 18 तो यूपीए के खाते में 7 सीटें जा सकती है. तो वहीं गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में एनडीए को 24 और यूपीए को दो सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.


इन राज्यों में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, अंडमान निकोबर, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, दमन और दीव और दिल्ली समेत 10 राज्यों में क्लीन स्वीप किया था.


2019 में बीजेपी इन राज्यों में कर सकती है क्लीन स्वीप- सर्वे
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली, त्रिपुरा, उत्तराखंड, अंडमान निकोबर, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, दमन और दीव में क्लीन स्वीप कर सकती है.


ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बहुमत से 39 सीटें दूर रह जाएगा NDA, यूपी में भी BJP की कमर टूटी


यह भी देखें