नई दिल्लीकल लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया. लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और गुरूवार 23 मई को देश की जनता नई सरकार चुनेगी. लोकसभा चुनाव होने से पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश की है. सर्वे के मुताबिक, इस बार किसी दल या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलेगा और अन्य क्षेत्रीय दल किंग मेकर की भुमिका निभाएंगे.


एबीपी न्यूज़-सी-वोटर के सर्वे की 10 बड़ी बातें


1- एनडीए को नुकसान
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो कुछ राज्यों में एनडीए को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 264  सीटों पर जीत मिल सकती है. मतलब बहुमत के आंकड़े 272 से एनडीए 8 सीटें दूर रह जाएगा.


2- यूपी में बाजी मारेगा महागठबंधन
लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और यहां से जो पार्टी ज्यादा सीटें जीतती है उसे केंद्र की सरकार में आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. यूपी में कुल 80 सीटें हैं और एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक आज यहां चुनाव होते हैं तो यूपीए चार सीटों पर सिमट जाएगा वहीं 2014 में बड़ा कमाल करने वाला एनडीए को भारी नुकसान होगा और वह 29 सीटों पर रुक जाएगा. वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन 47 सीटें जीत सकता है.


3- यूपीए को बढ़त
सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से यूपीए 141 सीटों पर अपना परचम लहराएगा और अन्य दलों को 138 सीटें मिलने की उम्मीद है. यानि कोई भी दल या गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को छूने या पार करने की स्थिति में नहीं हैं. यूपीए के पहले से बेहतर प्रदर्शन करने के अनुमान हैं, लेकिन सत्ता की दौड़ में काफी पीछे रह जाएगी.


4- किसको कितना वोट शेयर?
वोट शेयर की बात करें तो 543 लोकसभा सीटों पर एनडीए को यूपीए से मात्र 10 फीसदी वोट ही ज्यादा मिल रहे हैं. सर्वे में एनडीए को 41 फीसदी, यूपीए को 31 फीसदी और अन्य को 28 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


5- खाता भी नहीं खोल पाएगी AAP-सर्वे
लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कोई भी किरदार अदा कर पाने में नाकाम होगी. एबीपी न्यूज़- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की बड़ी दुर्गति होने वाली है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और 2014 के चुनाव में सभी सात सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी.


6- जिन राज्यों में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप, वहां कमजोर पड़ रही है लहर


एबीपी न्यूज-सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उन राज्यों में लग रहा है जहां 2014 के चुनाव में उसने क्लीन स्वीप (राज्य की सारी सीटें जीती थी) किया था. इन राज्यों में नरेंद्र मोदी का गढ़ कहा जाने वाला गुजरात (26 सीटें) और राजस्थान (25 सीटें) शामिल है. 2014 में बीजेपी ने इन राज्यों की सभी 51 सीटों पर कब्जा किया था. बता दें कि इस बार राजस्थान की 25 सीटों में से एनडीए के खाते में 20 तो यूपीए के खाते में 5 सीटें जा सकती है. तो वहीं गुजरात की  26 लोकसभा सीटों में एनडीए को 24 और यूपीए को दो सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.


7- यूपी में NDA को बड़ा नुकसान
लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और यहां से जो पार्टी ज्यादा सीटें जीतती है उसे केंद्र की सरकार में आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. यूपी में कुल 80 सीटें हैं और एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक आज यहां चुनाव होते हैं तो यूपीए चार सीटों पर सिमट जाएगा वहीं 2014 में बड़ा कमाल करने वाला एनडीए को भारी नुकसान होगा और वह 29 सीटों पर रुक जाएगा. वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन 47 सीटें जीत सकता है.


8- विधानसभा में हार के बावजूद MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में NDA को बढ़त
एमपी और राजस्थान में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत का कोई बड़ा फायदा होता नहीं दिख रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता केंद्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता सौंपना चाहती है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी नीत एनडीए को 24 सीटें और यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं राजस्थान कुल 25 सीटों में बीजेपी नीत एनडीए को 20 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, 11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में बीजेपी नीत एनडीए को 6 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं.


9- इन राज्यों में बीजेपी को बढ़त
बीजेपी को असम और ओडिशा में काफी फायदा होता दिख रहा है. असम की बात करें तो यहां की 14 सीटों में से एनडीए को 6 और यूपीए को 7 सीटें मिल सकती है. 21 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा में एनडीए को 12 और बीजेडी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है.


10- इन राज्यों में यूपीए को बढ़त
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर झारखंड में अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं यूपीए को 10 और जेवीएम को एक सीट मिलती दिख रही है. वहीं, पंजाब की बात करें तो यहां भी यूपीए एनडीए पर भारी पड़ रहा है. 13 सीटों में से एनडीए को एक और यूपीए को 12 सीटें मिलेने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें

कांग्रेस का दावा- मोदी सरकार ने जबरदस्ती थोपी नोटबंदी, RBI ने खारिज की थी सभी दलीलें


सेना का बड़ा खुलासाः पुलवामा हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर ढेर

रमजान में चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने कहा- पूरे महीने चुनाव टालना संभव नहीं, शुक्रवार का ख़याल रखा


रमजान में चुनाव विवाद: ओवैसी बोले, रोज़े के ईमानी जोश में मुसलमान जमकर करेंगे वोट