Lok Sabha Election 2019: हरियाणा में मुश्किल चुनौती का सामना कर रही कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है. फरीदाबाद से टिकट काटे जाने के बावजूद ललित नागर ने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को समर्थन देने का एलान किया है. कांग्रेस ने हरियाणा की पहली लिस्ट में ललिल नागर को फरीदाबाद से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन कुछ दिन बाद नई लिस्ट जारी करते हुए ललित नागर की जगह अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दे दिया गया.


तिगांव से कांग्रेस विधायक नागर हाईकमान के टिकट बदलने के फैसले से नाराज बताए जा रहे थे. लेकिन समर्थकों के साथ एक बैठक के बाद ललित नागर ने कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को सर्मथन देने का फैसला किया.


इससे पहले 22 अप्रैल को ललित नागर का नॉमिनेशन पेपर फाइल करना तय था. पर पार्टी ने 21 अप्रैल की रात को टिकट में बदलाव करते हुए तीन बार के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दे दिया.


वहीं भड़ाना ने 2014 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और इनेलो ज्वाइन कर ली थी. विधानसभा चुनाव में भी भड़ाना को हार को सामना करना पड़ा. इसके बाद भड़ाना बीजेपी में शामिल हो गए और 2017 में यूपी से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए. मार्च 2019 में भड़ाना ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया.


ललित नागर को टिकट मिलने के बाद भड़ाना ने एक बार फिर से कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद भड़ाना को बीएसपी ने एमपी से अपना उम्मीदवार बनाया. भड़ाना की नाराजगी को दूर करने के लिए कांग्रेस ने आखिरी वक्त पर उम्मीदवार बदल दिया और उन्हें टिकट थमाया.


रिपोर्ट्स के मुताबिक भड़ाना टिकट मिलने के बाद नागर से समर्थन मांगने के लिए पहुंचे थे. पहले नागर ने भड़ाना को सर्मथन देने का कोई भरोसा नहीं दिया. 27 अप्रैल को अपने समर्थकों की मौजूदगी में नागर ने नाराजगी के बावजूद भड़ाना को बुलाकर सर्मथन देने का एलान किया.