मुंबई: महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ सीएम पद को लेकर जारी तनातनी के बीच आज बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है. बीजेपी ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में 105 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसकी सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है लेकिन अभी तक सीएम पद पर कौन बैठेगा इसपर बात फाइनल नहीं हो पाई है.


विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘’निश्चित रूप से ये जनादेश महायुति (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) के लिए है क्योंकि हमने इसके लिए वोट मांगे. लोगों ने भी इसके लिए वोट किया. इसलिए कोई संदेह नहीं होना चाहिए. यह ‘महायुति’ की सरकार होगी.’’






आखिर क्यों फंसा है पेंच


दरअसल शिवसेना ने सीएम पद की मांग कर दी है. उसका कहना है कि लोकसभा चुनाव के सयम बीजेपी के साथ 50-50 का जो फॉर्मूला तय हुआ था उसे लागू किया जाए. इसके तहत दोनों पार्टियों के नेता ढाई ढाई साल सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हो रही है. मामला इतना बढ़ गया कि कल शिवसेना ने बीजेपी के साथ होने वाली बैठक टाल दी. शिवसेना नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि जब वे कह रहे हैं कि किसी फॉर्मूले पर बात ही नहीं हुई तो अब उनसे बात कर के क्या फायदा. ऐसे में उनके बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ होने वाली बैठक को टाल दिया.


यह भी देखें