लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कन्नोज लोकसभा सीट से सांसद डिंपल यादव के आगामी लोकसभा चुनाव कन्नौज से ही लड़ेंगी. समाजवादी पार्टी पार्टी ने आज महिला दिवस के मौके पर उनके नाम का एलान किया है. डिंपल यादव के अलावा पार्टी ने उषा वर्मा को हरदोई और पूर्वी वर्मा को लखीमपुर खीरी से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इन तीनों उम्मीदवारों के साथ एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस तस्वीर में उनके साथ डिंपल यादव, उषा वर्मा और पूर्वी वर्मा खड़ी हुई हैं. इस तस्वीर के साथ अखिलेश ने लिखा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कुछ महिला उम्मीदवारों की घोषणा करने पर गर्व है.
अखिलेश यादव ने क्या ट्वीट किया है?
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर उषा वर्मा, पूर्वी वर्मा और डिंपल यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजवादी पार्टी सभी के लिए समानता की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए गर्व के साथ 2019 चुनाव के लिए अपने कुछ महिला उम्मीदवारों की घोषणा करती है.’’ बता दें कि डिंपल के अलावा सपा ने उषा वर्मा को हरदोई और पूर्वी वर्मा को लखीमपुर खीरी से अपना उम्मीदवार बनाया है.
मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम हैं. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, इटावा से कमलेश कठेरिया, राबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि को टिकट दिया गया है.
गौरतलब है कि मायावती की पार्टी बसपा, अखिलेश की सपा और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन किया है. महागठबंधन में 38 सीटों पर बसपा, 37 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें-
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए मध्यस्थ, 8 हफ्ते में प्रक्रिया पूरी करने को कहा
मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने दिया इस्तीफा, केरल में BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव
जो सरकार राफेल फाइलों को बचाकर नहीं रख सकी, वह देश की रक्षा कैसे करेगी- ममता बनर्जी
VIDEO: सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के चलते ट्रोल हुए BIG B, कहा- बहुत गालियां पड़ी
वीडियो देखें-