DMK चीफ स्टालिन ने कहा- 'बीजेपी को कभी तमिलनाडु में पैर जमाने नहीं देंगे'
लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने बीजेपी पर हमला बोला है. एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके बीजेपी को कभी तमिलनाडु में पैर जमाने नहीं देगी.
चेन्नई: लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने बीजेपी पर हमला बोला है. एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके बीजेपी को कभी तमिलनाडु में पैर जमाने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमने जो नीति अपनाई उसे अन्य राज्यों में कॉपी करके ही बीजेपी के वर्चस्व को खत्म किया जा सकता है. एमके स्टालिन ने कहा कि इसके लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के लिए हम काम करेंगे.
डीएमके चीफ ने कहा, "डीएमके बीजेपी को राज्य में कभी पैर जमाने नहीं देगी. यह द्रविडियन संस्कृति में गहरे तौर पर जुड़ा हुआ है."
किसी राज्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते
पार्टी नेताओं को डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने कहा कि सत्ता में आने वाली कोई भी पार्टियां किसी राज्य को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की राजनीति में हिन्दी भाषी राज्यों का दबदबा अब खत्म होने वाला है. एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार को रचनात्मक राजनीति करनी होगी जिससे पूरे देश का विकास हो.
23 सीटों पर डीएमके को मिली जीत
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम में डीएमके ने इस बार बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से पार्टी को 23 सीटों पर जीत मिली है. यहां सहयोगी कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. सीपीआई- सीपीएम को 2-2 सीटों पर जीत मिली है.
राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा कांग्रेस ‘अध्यक्ष’ राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड, जानें अपने कार्यकाल में कहां-कहां जीते, कहां-कहां हारे आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद