चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएके के महागठबंधन से मुकाबले के लिए डीएमके और कांग्रेस आज गठबंधन की घोषणा कर सकती है. चेन्नई में डीएमके और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक होगी. जिसके बाद गठबंधन के शर्तों की घोषणा की जाएगी.


डीएमके सांसद कनिमोझी और केएसअलागिरी ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की थी और वह बुधवार को चेन्नई लौटे.


कनिमोझी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल आज  डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन से मिलेंगे, जिसके बाद गठबंधन की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. यह माना जा रहा है कि कांग्रेस तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों में से नौ पर और पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ेगी.


तमिलनाडु में AIADMK-PMK के बीच गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव


आपको बता दें कि स्टालिन कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी की मांग कर चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में डीएमके और कांग्रेस दोनों एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. सूबे में लोकसभा की 39 सीटें है. एआईएडीएमके ने 37 और एनडीए ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. एआईएडीएमके ने इस बार बीजेपी, पीएमके और अन्य छोटे दलों से गटबंधन किया है.


तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने BJP के साथ किया गठबंधन, 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव