सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें मतदाता
अमित शाह ने कहा है कि उनका दिल आतंकियों के लिए धड़कता है और हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है. इस चुनाव में अपने मत की शक्ति से कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें.
नई दिल्ली: बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा आतंकी हमले पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में 'कांग्रेस की संस्कृति' के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की अपील की.
अमित शाह ने 'जनता माफ नहीं करेगी' हैशटैग के साथ एक ट्वीट के जरिए कहा, "विपक्ष और बीजेपी के बीच अंतर स्पष्ट है. वे हमारी सेना पर संदेह करते हैं और हमें अपनी सेना पर गर्व है. उनका दिल आतंकियों के लिए धड़कता है और हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है. इस चुनाव में अपने मत की शक्ति से कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें."
Difference between Opposition and BJP is clear. They suspect our army, we are proud of our army. Their heart beats for terrorists, ours beats for the Tiranga. This election, through the power of your vote, do a surgical strike on the Congress culture. #JantaMaafNahiKaregi https://t.co/P2FOuIwupg
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2019
उन्होंने यह बात पित्रोदा के उस बयान के जवाब में कही जिसमें उन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में कहा कि ऐसी घटनाएं हमेशा होती हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार भी 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद विमान भेज सकती थी लेकिन वह उचित रास्ता नहीं होता.
पित्रोदा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नजदीकी माना जाता है और वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें-
येदियुरप्पा पर कांग्रेस के आरोपों को BJP ने गलत बताया, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी
वीडियो देखें-