नई दिल्ली: बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा आतंकी हमले पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में 'कांग्रेस की संस्कृति' के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की अपील की.


अमित शाह ने 'जनता माफ नहीं करेगी' हैशटैग के साथ एक ट्वीट के जरिए कहा, "विपक्ष और बीजेपी के बीच अंतर स्पष्ट है. वे हमारी सेना पर संदेह करते हैं और हमें अपनी सेना पर गर्व है. उनका दिल आतंकियों के लिए धड़कता है और हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है. इस चुनाव में अपने मत की शक्ति से कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें."





उन्होंने यह बात पित्रोदा के उस बयान के जवाब में कही जिसमें उन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में कहा कि ऐसी घटनाएं हमेशा होती हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार भी 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद विमान भेज सकती थी लेकिन वह उचित रास्ता नहीं होता.


पित्रोदा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नजदीकी माना जाता है और वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं.


यह भी पढ़ें-


येदियुरप्पा पर कांग्रेस के आरोपों को BJP ने गलत बताया, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'


बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी


बीएसपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मेरठ से हाजी याकूब और सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान लड़ेंगे चुनाव


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक


वीडियो देखें-