हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो चुकी है. जींद जिले की उचाना कलां सीट पर पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता के बीच कड़ी टक्कर के कयास लगाए जा रहे हैं. उचाना कलां सीट पर करीब 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने प्रेम लता के पक्ष में डूमरखां गांव में बोगस वोटिंग होने के आरोप लगाए हैं.


पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह डूमरखां गांव से हैं. दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि डूमरखां गांव के पोलिंग बूथ पर एक महिला वोट डालने पहुंची, लेकिन उसके नाम पर पहले ही किसी ने वोट डाल दिया था. दुष्यंत ने कहा, ''बीजेपी उम्मीदवार की एजेंट ने मुझ पर बोतल फेंकने की कोशिश की. मैंने डिप्टी कमीश्नर को इस बारे में सूचना दे दी है. मेरी मांग बूथ नंबर 49 पर दोबारा वोटिंग करवाने की है. डिप्टी कमीश्नर ने मुझे इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है.''


घटना के बारे में नहीं मिला कोई सबूत


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी कमीश्नर ने कहा है कि उसे मामले का कोई सबूत नहीं मिला है. डिप्टी कमीश्नर ने कहा कि कुछ शिकायतों के आधार पर वह मामले की जांच करेंगे. इस घटना के अलावा उचाना कलां सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.


बता दें कि सोमवार देर शाम आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. पहली बार चुनाव लड़ रही जेजेपी के पक्ष में एग्जिट पोल में 0 से 5 सीटें मिलने के अनुमान लगाए गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.


हरियाणा चुनाव: कड़े मुकाबले वाली सीटों पर हुआ 80 फीसदी तक मतदान


विधानसभा चुनाव: हरियाणा में हुई 65.75% वोटिंग, 2014 की तुलना में काफी कम