हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को निशाने पर लिया है. दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी जमीन पर कोई काम नहीं करने और सिर्फ झूठ बोलते रहने का आरोप लगाया है. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने जमीन पर बीजेपी का आधार खत्म होने का दावा भी किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक विरोधियों पर व्यक्तिगत हमले कर रही है क्योंकि वह जानती है कि आगामी चुनावों में उसका आधार खत्म हो रहा है. दुष्यंत ने कहा, ''बीजेपी ने भले ही 75 पार का नारा दिया हो लेकिन वो जानते हैं कि जमीनी हकीकत कुछ और है. बीजेपी ने पांच सालों के दौरान जमीन पर कोई ठोस काम किये बिना झूठ बोला.''
अनुच्छेद 370 नहीं है मुद्दा
दुष्यंत ने बीजेपी के चुनाव हारने का दावा भी किया. उन्होंने कहा, ''लोगों ने उन्हें बाहर करने के लिये अपना मन बना लिया है और बीजेपी भी यह जानती है कि वह हरियाणा हार रही है.'' बीजेपी नेताओं ने कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को हरियाणा चुनाव में मुद्दा बनाय है. इससे जुड़े एक सवाल पर दुष्यंत ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह क्षेत्रीय चुनाव के लिये कोई मुद्दा है, अगर लोकसभा चुनाव होते तो यह एक मुद्दा हो सकता था.''
दुष्यंत चौटाला ने बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बताया. उन्होंने कहा, ''बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. राज्य में युवाओं की अच्छी-खासी आबादी है और बेरोजगारी दर के 28 प्रतिशत से ज्यादा होने से सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं का हो रहा है. अपराध दूसरा अहम मुद्दा है. हम प्रतिदिन एक हत्या, तीन दुष्कर्म और चार डकैती का सामना कर रहे हैं.''
बता दें कि इनेलो से अलग होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाई है. विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
हरियाणा चुनाव: पति अशोक तंवर के फैसले के साथ नहीं अवंतिका, कहा- आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगी