हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा में नई सरकार में शामिल होने को लेकर किंग मेकर बने दुष्यंत चौटाला ने बड़े संकेत दिए हैं. दुष्यंत चौटाला ने साफ किया है कि कांग्रेस और बीजेपी में से जो भी उन्हें सम्मान देगा वह उसको समर्थन देंगे. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने साफ किया है सरकार में भागीदारी के लिए ही किसी पार्टी को समर्थन देंगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''जेजेपी के विधायकों ने मुझे अपना नेता चुना है. मुझे किसी पार्टी के साथ समझौता करने का अधिकार दिया गया है. जो भी पार्टी अपने सम्मान देगी हम उसको समर्थन देने पर विचार करेंगे. हमारा काम हरियाणा की जनता के मुद्दों उठाना है. हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत नई सरकार को समर्थन देंगे.''
दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, ''जो भी पार्टी हरियाणा को एक अच्छी और मजबूत सरकार दे सकती है हम उसके साथ जाने पर विचार कर रहे हैं. कुछ साथियों ने बीजेपी के साथ जाने को कहा है, जबकि कुछ साथियों का कहना है कि कांग्रेस को समर्थन दिया जाना चाहिए. लेकिन जो पार्टी हमें सम्मान देगी और हमारी जनता के हित में काम करने की बात कहेगी हम उसके साथ जाएंगे. जेजेपी के साथ के बिना मजबूत सरकार संभव नहीं है और हम सरकार में भागीदारी की शर्त पर ही समर्थन देंगे.'' दुष्यंत चौटाला के इस बयान से साफ है कि वह नई सरकार को बाहर से समर्थन नहीं देने वाले.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी का दावा है कि वह 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बहुमत के लिए जरूरी 46 का आंकड़ा हासिल कर लेगी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 और जेजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली है.
हरियाणा: शनिवार को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, पार्टी ने किया बहुमत का दावा