नई दिल्ली: अजय चौटाला को दो सप्ताह का फरलो मिला है. संभावना है कि शाम तक अजय चौटाला जेल से बाहर आएंगे. तिहाड़ जेल के एआईजी राजकुमार चौहान ने फरलो मिलने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि फरलो कैदी के आचरण को देखते हुए दिया जाता है. जिसका आचरण अच्छा होता है, उसे डीजी फरलो दे सकते हैं. फरलो पेरोल की ही तरह होता है लेकिन टेक्निकली अलग होता है.


अजय चौटाला जेल से बाहर आने के बाद अब वह अपने बेटे दुष्यंत चौटाला की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि अजय चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा में 10 सीटों पर जीत दर्ज की है और जेजेपी सूबे में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र सौंपा है. दुष्यंत मनोहर लाल खट्टर की सरकार में उप-मुख्यमंत्री होंगे. खट्टर कल दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.



राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''हमने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है. राज्यपाल ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमें आमंत्रित किया है. मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कल 2 बजकर 15 मिनट पर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री होंगे.''


बीजेपी की सरकार को 7 निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिला है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 90 सीटों में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की है और यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. जेजेपी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद नई दिल्ली में बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया. कांग्रेस को 31 सीटों पर सफलता मिली है.


तिहाड़ जेल में दुष्यंत चौटाला के दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और पिता अजय चौटाला लंबे समय से कैद हैं. दोनों शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं.


महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर फंसा पेंच, 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना