DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. एनएसयूआई के घोषणापत्र में सभी छात्रों को हॉस्टल, मुफ्त मेट्रो पास और प्रति सेमेस्टर मेंस्ट्रुअल अवकाश देने के मुद्दे को प्राथमिकता दी है.
आगामी 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष पद के लिए अभी दहिया, सेक्रेटरी पद के लिए यक्षणा शर्मा और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए शुभम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.
'एबीवीपी महिला विरोधी छात्र संगठन'
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव तीन साल बाद हो रहा है. उन्होंने कहा, 'चुनाव के लिए हम अपना संकल्प पत्र आज जारी कर रहे है और जिन मुद्दों पर हम चुनाव लड़ने जा रहे है इसमें दो बड़ी चीज़ें है. पहला एन्टी स्टूडेंट चीजें और दूसरा देश प्रदेश में जब भी कोई सामूहिक दुष्कर्म हो उस पर भी छात्र संगठन अपनी बात रखे.'
कुंदन ने बताया कि मौजूद छात्र संगठन सिर्फ सरकार के पिट्ठू बन कर रहते हैं. वो सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाते. इसके साथ ही एनएसयूआई अध्यक्ष ने अपने विरोधी एबीवीपी छात्र संगठन को महिला विरोधी करार दिया है.
NSUI इन मुद्दों पर लड़ेगी दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव
1. प्रति सेमेस्टर 12 मेंसुरेशन लीव होनी चाहिए
2. हिंसा मुक्त कैम्पस
3. अनिवार्य फीस में कटौती
4. स्टूडेंट्स को हॉस्टल दिलवाना
5. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मुफ्त मेट्रो पास
6. रेलवे आरक्षण काउंटर हर कॉलेज में हो
7. प्लेसमेंट सेल
8. निशुल्क Wi-Fi.
9. 24*7 लाइब्रेरी सुविधा
10. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर
आपको बता दें कि आगामी 22 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव है जिसके लिए कई सारे संगठन चुनावी मैदान में हैं. इसमे कांग्रेस के छात्र संघ एनएसयूआई, छात्र संघ एबीवीपी, एसएफआई और अईसा शामिल हैं. बीते 3 सालों से दिल्ली विश्वविद्यालय में कोरोना के कारण छात्रसंघ का चुनाव नहीं हो पाया था और अब लंबे वक्त के बाद यह चुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 'असली सनातनी तो गांधी जी थे जो...', अमित शाह के बयान पर कपिल सिब्बल की सलाह- जनता को सनातनी होने का एक गुण बता दीजिए