नई दिल्लीः आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आज चुनाव आयोग ने कड़ी सख्ती दिखाई है. चुनाव आयोग ने आज दो ऐसे फैसले लिए जिनके जरिए उसने अपनी ताकत दिखाई है. पहले दोपहर में खबर आई कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सांप्रदायिक बयान को लेकर बड़ी कार्रवाई की. चुनाव आयोग ने दोनों ही नेताओं को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दोषी पाया.


चुनाव आयोग ने योगी आदियत्यनाथ पर 3 दिन और मायावती पर 2 दिन के लिए चुनाव प्रचार, भाषण और बयानबाज़ी करने पर रोक लगा दी. दोनों नेताओं पर चुनाव आयोग का प्रतिबंध 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगा.


मायावती को देवबंद में उनके भाषण में मुसलमानों से किसी विशेष पार्टी को वोट न देने की अपील करने के लिये नोटिस जारी किया गया था. प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि बीएसपी प्रमुख ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था.


वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ को मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए उनकी "अली" और "बजरंग बली" वाली टिप्पणी के लिए नोटिस दिया गया था. बीजेपी नेता आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में श्रद्धेय 'अली' और हिंदू देवता बजरंग बली के बीच मुकाबले से की थी. आदित्यनाथ ने कहा था, "अगर कांग्रेस, सपा, बीएसपी को 'अली' पर विश्वास है तो हमें 'बजरंग बली' पर विश्वास है. दोनों नेताओं के बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी.


आजम खान और मेनका गांधी पर भी प्रतिबंध


इसके बाद रात को खबर आई कि इलेक्शन कमीशन ने आजम खान और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी. आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए बैन लगा दिया है. चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुये दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है.


रामपुर से एसपी के उम्मीदवार आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर चुनाव आयोग ने कड़ा कदम उठाया है और उन पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.


वहीं सुल्तानपुर से बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने भी समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. अब चुनाव आयोग ने आजम खान के साथ मेनका गांधी पर भी बैन लगा दिया है. मेनका गांधी पर 48 घंटे का बैन लगाया गया है. दोनों नेताओं पर ये बैन कल सुबह 10 बजे से लागू हो जाएगा.


आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिये 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर 16 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम जायेगा.


बदजुबानी पर EC का एक्शन, आजम खान 72 घंटे और मेनका गांधी 48 घंटे नहीं कर पाएंगे प्रचार


राहुल गांधी के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा-गठबंधन आपकी इच्छा नहीं दिखावा है


AAP से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने कहा- हम गठबंधन को तैयार, केजरीवाल ने लिया यू टर्न


CM कमलनाथ बोले- जब PM मोदी पायजामा पहनना भी नहीं सीखे थे, तब नेहरू-इंदिरा ने फौज बना दी थी


सांप्रदायिक बयान पर EC की बड़ी कार्रवाई, योगी तीन दिन, मायावती दो दिन नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार